World Cup में हरमनप्रीत कौर के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा कारनामा करने वाली बन जाएंगी सिर्फ दूसरी भारतीय
Harmanpreet Kaur: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है और शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं, इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौरे के पास इतिहास रचने का मौका है. वह ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय बन सकती हैं.

Harmanpreet Kaur: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 खेला जा रहा है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है. भारत ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान को रौंदा था. अब भारतीय टीम टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी.
इसके बाद भारत को लीग स्टेज में 4 और मुकाबले खेलने हैं. वहीं, वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास इतिहास रचने का मौका है. हरमनप्रीत टूर्नामेंट में बाकी बचे मैचों में शानदार प्रदर्शन करके एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकती हैं.
हरमनप्रीत कौर के पास इतिहास रचने का मौका
दरअसल, महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सिर्फ 6 खिलाड़ियों ने 100 या उससे ज्यादा चौके लगाए हैं. इसमें एक नाम भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का नाम भी शामिल है. वहीं, हरमनप्रीत कौर ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में 28 मुकाबले खेले हैं और 48.21 की औसत से कुल 916 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 20 छक्के और 84 चौके लगाए हैं.
ऐसे में अगर हरमनप्रीत इस वर्ल्ड कप के बाकी बचे मैचों में 16 चौके लगाने में कामयबा होती हैं तो वह 100 चौके पूरे कर लेंगी. इसी के साथ हरमनप्रीत महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ये कमाल करने वाली 7वीं और दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी.
वर्ल्ड कप में अब किससे भिड़ेगी टीम इंडिया?
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने अभी तक अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है, जिसमें उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान को मात दी थी. वहीं, अब टीम को लीग स्टेज में कुल 5 मुकाबले खेलने हैं, जिसमें उनका सामना साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से होगा. भारत के लिए ये सभी मुकाबले काफी अहम रहने वाले हैं.
फिलहाल भारतीय टीम दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है. टीम का लक्ष्य अब अपनी लय को बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.