IND W vs ENG W: इंग्लैंड में शतक के साथ हरमनप्रीत कौर ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, ऐसा करने वाली बनीं पहली खिलाड़ी
Harmanpreet Kaur Records: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया. यह हरमनप्रीत का इंग्लैंड में तीसरा शतक है. इस शतक के साथ हरमनप्रीत ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.

IND W vs ENG W, Harmanpreet Kaur Records: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में खूब गदर काटा. मंगलवार को चेस्टर ले स्ट्रीट में खेले गए इस मुकाबले में हरमनप्रीत ने तूफानी शतक जड़ा और 84 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके जड़े. यह उनके करियर का 7वां वनडे शतक रहा.
हरमनप्रीत की शानदार शतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट 318 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर इंग्लैंड को 305 रन पर समेट कर 13 रन से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ भारत ने 2-1 सीरीज अपने नाम किया. वहीं, इस शतक के साथ हरमनप्रीत ने इंग्लैंड की धरती पर इतिहास रच दिया. इस सेंचुरी के साथ हरमनप्रीत ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.
भारत के लिए दूसरा सबसे तेज वनडे शतक
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और एक एतिहासिक पारी खेली. हरमनप्रीत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और सिर्फ 82 गेंदों पर शतक ठोक दिया. इसी के साथ हरमनप्रीत वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं.
भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम हैं, जिन्होंने इसी साल राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 70 गेंदों पर शतक जड़ा था.
🏆 PLAYER OF THE MATCH
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 22, 2025
🏆 PLAYER OF THE SERIES
🏆 T20I SERIES-WINNING CAPTAIN
🏆 ODI SERIES-WINNING CAPTAIN
Superb tour for Harmanpreet Kaur 👏👏 pic.twitter.com/yXkJnzROHf
वनडे में 4 हजार रन किए पूरे
इस शतकीय पारी के साथ हरमनप्रीत ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने अपने 149वें मैच में 4000 रन का आंकड़ा पार किया. इसी के साथ वह वनडे में 4 हजार रन पूरा करने वाली तीसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं. उनसे पहले स्मृति मंधाना (4588) और मिताली राज (7805) ये कमाल कर चुकी हैं.
Yet another Milestone unlocked by the Captain 🙌 🔓
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 22, 2025
4️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ ODI runs and counting for #TeamIndia Captain Harmanpreet Kaur 👏
Updates ▶️ https://t.co/8sa2H23CMd#ENGvIND | @ImHarmanpreet pic.twitter.com/DmKblbPtpY
इंग्लैंड में पूरे किए 1000 रन
हरमनप्रीत इंग्लैंड की सरजमीं पर 1000 वनडे रन पूरा करने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं हैं. वह इंग्लैंड में अब तक 1087 रन बना चुकी हैं. उन्होंने 30 मैच में यह उपलब्धि हासिल की है, जिसमें उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ा है. उनसे पहले केवल मिताली राज ये कारनामा कर पाईं हैं. मिताली ने इंग्लैंड में 41 वनडे मैचों में 1555 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक और दो शतक जमाए हैं.
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी
वहीं, हरमनप्रीत कौर ने इस शतक के साथ एक झटके में मिताली राज और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व धाकड़ बल्लेबाज मैग लेनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हरमनप्रीत अब इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली विदेशी महिला खिलाड़ी बन गई हैं. वह इंग्लैंड की धरती पर 3 शतक लगाने वाली पहली मेहमान खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने मेग लैनिंग (2) और मिताली राज (2) को पीछे छोड़ दिया है.
🚨 HISTORY BY HARMANPREET KAUR 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 22, 2025
– Kaur becomes the first visiting batter to score 3 Hundreds in England in Women's ODI history. 🥶 pic.twitter.com/hwQ4cQzmEs