---Advertisement---

 
क्रिकेट

वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली सीरीज खेलने उतरेगी टीम इंडिया, इस टीम के साथ होंगे घमासान मुकाबले

IND vs SL: महिला टीम इंडिया विश्व कप जीतने के बाद एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार नजर आ रही है. टीम इंडिया अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर तैयारी के लिए इस देश के साथ टी 20 सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई की तरफ से इसका पूरा शेड्यूल जारी किया गया है.

Women Team India
Women Team India

IND vs SL: महिला टीम इंडिया ने हाल ही में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराते हुए महिला क्रिकेट इतिहास में पहली बार टाइटल जीता. इसके बाद अब टीम इंडिया की खिलाड़ी नई सीरीज के लिए तैयारी में जुट चुकी हैं. 

बीसीसीआई की तरफ से महिला टीम इंडिया के लिए नई सीरीज शेड्यूल की है. इसकी शुरुआत 21 दिसंबर से होगी. पहले महिला टीम इंडिया को बांग्लादेश के दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज के लिए जाना था लेकिन दोनों देशों के बीच पॉलिटिकल तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने इस दौरे को पोस्टपोन करने का फैसला किया था.

---Advertisement---

श्रीलंका के खिलाफ होगी टी20 सीरीज

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज रद्द होने के बाद टीम इंडिया इस बचे हुए समय में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की ट20 सीरीज होगी. सीरीज का पहला मुकाबला 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. भारत इस सीरीज की मेजबानी करेगा और सीरीज के सभी मुकाबले केवल 2 स्टेडियम में ही खेले जाएंगे. 

---Advertisement---

टी20 विश्व की तैयारी का होगा मौका

महिला टीम इंडिया के पास इस साल वनडे विश्व कप जीतने के बाद 2026 में टी20 विश्व कप जीतने का शानदार मौका होगा. टी20 विश्व कप के अगले सीजन का आयोजन इंग्लैंड में होगा. ये सीरीज टीम इंडिया की खिलाड़ियों के लिए तैयारी का शानदार मौका होगी. सीरीज खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी 1 महीने के लिए विमेंस प्रीमियर लीग में खेलती हुई नजर आएंगी.

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय21 दिसंबरविशाखापत्तनम
दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय23 दिसंबरविशाखापत्तनम
तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय26 दिसंबरतिरुवनंतपुरम
चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय28 दिसंबरतिरुवनंतपुरम
पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय30 दिसंबरतिरुवनंतपुरम

ये भी पढ़िए- IND vs SA: गायकवाड़ या जायसवाल किसकी खुलेगी किस्मत? पहले वनडे में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.