वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली सीरीज खेलने उतरेगी टीम इंडिया, इस टीम के साथ होंगे घमासान मुकाबले
IND vs SL: महिला टीम इंडिया विश्व कप जीतने के बाद एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार नजर आ रही है. टीम इंडिया अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर तैयारी के लिए इस देश के साथ टी 20 सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई की तरफ से इसका पूरा शेड्यूल जारी किया गया है.
IND vs SL: महिला टीम इंडिया ने हाल ही में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराते हुए महिला क्रिकेट इतिहास में पहली बार टाइटल जीता. इसके बाद अब टीम इंडिया की खिलाड़ी नई सीरीज के लिए तैयारी में जुट चुकी हैं.
बीसीसीआई की तरफ से महिला टीम इंडिया के लिए नई सीरीज शेड्यूल की है. इसकी शुरुआत 21 दिसंबर से होगी. पहले महिला टीम इंडिया को बांग्लादेश के दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज के लिए जाना था लेकिन दोनों देशों के बीच पॉलिटिकल तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने इस दौरे को पोस्टपोन करने का फैसला किया था.
🚨 News 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) November 28, 2025
Schedule for @IDFCFIRSTBank T20I series against Sri Lanka Women announced.
Details ▶️ https://t.co/jYCdTE8YhA#TeamIndia | #WomenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/wK4d5c0XLQ
श्रीलंका के खिलाफ होगी टी20 सीरीज
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज रद्द होने के बाद टीम इंडिया इस बचे हुए समय में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की ट20 सीरीज होगी. सीरीज का पहला मुकाबला 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. भारत इस सीरीज की मेजबानी करेगा और सीरीज के सभी मुकाबले केवल 2 स्टेडियम में ही खेले जाएंगे.
टी20 विश्व की तैयारी का होगा मौका
महिला टीम इंडिया के पास इस साल वनडे विश्व कप जीतने के बाद 2026 में टी20 विश्व कप जीतने का शानदार मौका होगा. टी20 विश्व कप के अगले सीजन का आयोजन इंग्लैंड में होगा. ये सीरीज टीम इंडिया की खिलाड़ियों के लिए तैयारी का शानदार मौका होगी. सीरीज खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी 1 महीने के लिए विमेंस प्रीमियर लीग में खेलती हुई नजर आएंगी.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पूरा शेड्यूल
| मैच | तारीख | स्थान |
|---|---|---|
| पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय | 21 दिसंबर | विशाखापत्तनम |
| दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय | 23 दिसंबर | विशाखापत्तनम |
| तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय | 26 दिसंबर | तिरुवनंतपुरम |
| चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय | 28 दिसंबर | तिरुवनंतपुरम |
| पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय | 30 दिसंबर | तिरुवनंतपुरम |