---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: ‘संकट मोचक’ बनी ब्रूक-स्मिथ की जोड़ी, भारत के खिलाफ ऐतिहासिक साझेदारी कर धवस्त किया ये महारिकॉर्ड

IND vs ENG: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ की जोड़ी ने इतिहास रच दिया. ब्रूक और स्मिथ ने मिलकर छठे विकेट के लिए कुल 303 रनों की साझेदारी की. इसी के साथ दोनों की साझेदारी रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई है.

IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG, Harry Brook-Jamie Smith Record: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ के शानदार शतकों के बदौलत इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी की और पहली पारी में 407 रन बना डाले. हालांकि, भारत ने इंग्लैंड पर 180 रन की बढ़त हासिल कर ली. वहीं, इस दौरान ब्रूक और स्मिथ की जोड़ी ने इतिहास रच दिया.

दोनों ने मिलकर भारत के खिलाफ छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी की. इसमें ब्रूक ने 127 रन, जबकि स्मिथ ने 170 रन बनाए. आकाश दीप ने तीसरे सेशन में नई गेंद से हैरी ब्रूक को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया. हालांकि, ब्रूक-स्मिथ की साझेदारी अब रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई है.

---Advertisement---

ब्रूक और स्मिथ ने की रिकॉर्ड 303 रनों की साझेदारी

77/3 रन पर तीसरे दिन की शुरुआत करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआत में ही दो झटके लगे. मोहम्मद सिराज ने जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (0) को चलता किया. इंग्लिश टीम ने 84 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे और मुश्किल में लग रही थी. लेकिन फिर हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ इंंग्लैंड के लिए संकटमोचक साबित हुए. ब्रूक और स्मिथ ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी.

दोनों बल्लेबाजों ने शतक ठोककर इंग्लैंड की वापसी कराई. पहले स्मिथ ने 80 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा और फिर ब्रूक ने 137 गेंदों पर अपना नौवां टेस्ट शतक पूरा किया. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 303 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. ब्रूक-स्मिथ की जोड़ी अब टेस्ट में इंग्लैंड के लिए छठे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है. इस मामले में उन्होंने ग्राहम थोर्प और एंड्रयू फ्लिंटॉफ को पीछे छोड़ दिया है.

---Advertisement---
  1. 399 रन – बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 2016)
  2. 303 रन – हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ (भारत के खिलाफ, 2025)
  3. 281 रन – ग्राहम थोर्प और एंड्रयू फ्लिंटॉफ (न्यूज़ीलैंड के खिलाफ, 2002)
  4. 240 रन – पीटर पारफिट और बैरी नाइट (न्यूज़ीलैंड के खिलाफ, 1963)

भारत के खिलाफ छठे विकेट के लिए इग्लैंड की सबसे बड़ी साझेदारी

इसके अलावा, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने टेस्ट में भारत के खिलाफ छठे विकेट के लिए इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी निभाई है. ब्रूक और स्मिथ ने जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बेयरस्टो और वोक्स ने भारत के खिलाफ 2018 लॉर्ड्स टेस्ट में छठे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की थी. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज टेलर और बॉथम का नाम है. दोनों ने 1980 मुंबई टेस्ट में भारत के खिलाफ छठे विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी निभाई थी.

  1. 303 रन – हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ (2025)
  2. 189 रन – जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स (2018)
  3. 171 रन – इयान बॉथम और टेलर (1980)
  4. 169 रन – इयान बॉथम और मिलर (169)
  5. 165 रन – डी गॉवर और मिलर (165)

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: जेमी स्मिथ ने तूफानी शतक ठोककर बनाया महारिकॉर्ड, टेस्ट इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले इंग्लिश बल्लेबाज

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.