---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND टेस्ट सीरीज में सिर्फ 3 खिलाड़ी हुए नर्वस नाइंटीज का शिकार, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

ENG vs IND: इंग्लैंड बनाम भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ हो गई. पूरी सीरीज के दौरान दोनों टीमों के तीन खिलाड़ी नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए. इसमें दो खिलाड़ी इंग्लिश टीम और एक टीम इंडिया से हैं, आइए इन खिलाड़ियों के नाम जानते हैं..

ENG vs IND

ENG vs IND Test Series: इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर समाप्त हो गई. 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया. क्रिकेट फैंस को इस सीरीज में काफी ज्यादा रोमांच देखने को मिला, लेकिन पूरी सीरीज में तीन ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जो नर्वस टाइंटीज का शिकार होकर शतक से चूक गए. इसमें भारतीय टीम का भी एक खिलाड़ी शामिल है. आइए इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

1. हैरी ब्रूक (Harry Brook)

हैरी ब्रूक के लिए भी ये सीरीज शानदार रहा. उन्होंने पांच टेस्ट मैच की 9 इनिंग में 481 रन बनाए. वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. हालांकि, इस सीरीज में हैरी ब्रूक भी एक बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए. लीड्स में खेले गए सीरीज के पहले ही मुकाबले में ब्रूक ने शानदार खेल दिखाते हुए 11 चौके और दो छक्के की मदद से 99 रन बना लिए थे, लेकिन तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करवा दिया. इस सीरीज में वो नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले पहले खिलाड़ी बने. इंग्लैंड ने इस मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.

2. बेन डकेट (Ben Ducket)

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में 5 टेस्ट की 9 इनिंग में 462 रन बनाए. वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं. मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में डकेट नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए थे. वो 94 रन पर खेल रहे थे. इसी दौरान अंशुल कंबोज की गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने उनका कैच पकड़ दिया. इस तरह से डकेट इस सीरीज में नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. इसी मैच में केएल राहुल भी नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए थे. ये मैच ड्रॉ हो गया था.

---Advertisement---

3. केएल राहुल (KL Rahul)

केएल राहुल के लिए इंग्लैंड दौरे बेहद शानदार रहा. उन्होंने इस सीरीज में सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 टेस्ट मैचों की दस इनिंग में 532 रन बनाए. वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. उनके बल्ले से इस सीरीज में दो शतक भी निकला. हालांकि, वो मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दूसरी इनिंग में 230 गेंदों में 90 रन बनाकर बेन स्टोक्स के शिकार हो गए थे. इस मुकाबले में वो शतक बनाने से चुक गए थे.

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में कितने गेंदबाजों ने निकाले 5 विकेट हॉल? देखें पूरी लिस्ट

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.