11 छक्के, 9 चौके… हैरी ब्रूक ने बल्ले से मचाई तबाही, मुश्किल स्थिति में तूफानी शतक ठोक रच दिया इतिहास
Harry Brook Century: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने मुश्किल स्थिति में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया. इंग्लैंड की आधी टीम 33 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुकी थी. जिसके बाद ब्रूक ने 135 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और इतिहास रच दिया.
NZ vs ENG 1st ODI, Harry Brook Century: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 33 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन इसके बाद बैटिंग करने उतरे कप्तान हैरी ब्रूक ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई और टीम को 233 रनों के सम्माजनक स्कोर तक पहुंच दिया.
ब्रूक ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 135 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इसी धमाकेदार पारी के साथ ही ब्रूक ने इतिहास रच दिया है और 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
हैरी ब्रूक फिर बने संकटमोचक
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योत दिया था. इसके बाद बैटिंग करते उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर जेमी स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद दूसरे ओवर में बेन डकेट, जो रूट और जैकब बेथेल भी केवल 2-2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आलम यह था कि इंग्लैंड की टीम सिर्फ 56 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि टीम 100 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी.
हालांकि, इसके बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला और शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 101 गेंदों पर 135 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 छक्के और 9 चौके लगाए. ब्रूक ने जेमी ओवरटन (46) के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की और टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंच दिया. ब्रूक आउट होने वाले इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज रहे, जिन्हें मैट हेनरी ने अपना शिकार बनाया और इंग्लिश टीम 233 रनों पर ढेर हो गई.
हैरी ब्रूक ने रचा इतिहास
इस शानदार पारी के साथ हैरी ब्रूक अब इंग्लैंड के लिए एक वनडे पारी में सर्वाधिक प्रतिशत के रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने 32 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इंग्लैंड की पूरी टीम 223 रन ही सिमट गई, जिसमें से ब्रूक ने अकेले कुल 135 रन जोड़े. यानी उन्होंने इंग्लैंड की पारी के 60.53% रन अकेले बनाए, जो इंग्लैंड के लिए एक रिकॉर्ड है. इस मामले में ब्रूक ने रॉबिन स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में इंग्लैंड ने 277 रन बनाए थे, तब रॉबिन स्मिथ ने अकेले इंग्लैंड के लिए पारी के 60.28% रन बनाए और उन्होंने 167 रनों की पारी खेली थी.
🚨One of the most iconic knocks by Harry Brook🤯
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) October 26, 2025
England were 10/4 in 5 overs, and Captain Harry Brook stood tall, smashing 135 off 101 balls with 9 fours and 11 sixes.
He single-handedly took England to a fighting total of 223 against New Zealand. 🔥#HarryBrook #ENGvNZ pic.twitter.com/5Nn4mHJbUd
हैरी ब्रूक ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ हैरी ब्रूक ने 82 गेंदों पर लगातार तीन छक्कों के सात अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में कुल 11 छक्के जड़े और इसी के साथ उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वह ऑयन मॉर्गन के बाद वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले इंग्लैंड के दूसरे कप्तान बन गए हैं. साथ ही ब्रूक एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले इंग्लैंड के चौथे बल्लेबाज भी बन गए हैं.