---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL में बैन होने के बावजूद ये खिलाड़ी होगा मालामाल! काव्या मारन देंगी करोड़ों रुपये

Harry Brook: इंग्लैंड में खेली जाने वाली फ्रेंचाइजी लीग द हंड्रेड के आगामी सीजन में इंग्लैंड के लिमेडेट ओवर्स के कप्तान हैरी ब्रूक सनराइजर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. काव्या मारन के सन ग्रुप ने सुपरचार्जर्स के 100% शेयर खरीद लिए हैं और अगले सीजन के लिए ब्रूक को रिटेन करने का फैसला किया है.

Harry Brook
Harry Brook

Harry Brook: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होने वाला है. ऑक्शन में एक बार फिर खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होने वाली है. हालांकि, इससे पहले IPL फ्रेंचाइजी सरनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन एक ऐसे खिलाड़ी को करोड़ों रुपये देने वाली हैं, जिसपर आईपीएल में खेलने पर बैन लगा हुआ है.

ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक हैं, जो इस बार आईपीएल ऑक्शन का हिस्स नहीं होंगे. ब्रूक इस बार इंग्लैंड में होने वाले 100 गेंदों के टूर्नामेंट द हंड्रेड में धूम मचाने वाले हैं और वो इस लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने जा रहे हैं.

---Advertisement---

सनराइजर्स के लिए द हंड्रेड में खेलेंगे हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स कप्तान हैरी ब्रूक अभी द हंड्रेड में नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हैं और पिछले दो सीजन से टीम की कप्तान भी रहे, लेकिन अब यह टीम बदलने वाली है. दरअसल, काव्या मारन के सन ग्रुप ने सुपरचार्जर्स के 100% शेयर खरीद लिए हैं और अगले सीजन से ये टीम ‘सनराइजर्स लीड्स’ के नाम से मैदान पर उतरेगी.

वहीं, नई टीम मैनेजमेंट ने ब्रूक को £470,000 (पाउंड स्टर्लिंग) यानी करीब 5.62 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला किया है. इस रिटेंशन के साथ ही ब्रूक द हंड्रेड इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. हालांकि, ऑक्शन में इससे ज्यादा की बोली भी लग सकती है.

---Advertisement---

IPL में लगा है 2 साल का बैन

गौरतलब है कि हैरी ब्रूक पर IPL में खेलने से दो साल का बैन लगा हुआ है और इसलिए वो इस बार ऑक्शन का हिस्सा भी नहीं होंगे. ब्रूक IPL 2028 के ऑक्शन में ही वापस आ सकेंगे. दरअसल, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा था, लेकिन ब्रूक ने सीजन शुरू होने से सिर्फ एक महीने पहले अपना नाम वापस ले लिया.

IPL नियमों के मुताबिक, कोई भी विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन में बिकने के बाद अगर किसी गैर-जरूरी वजह से नाम वापस लेता है तो उस पर अगले 2 साल IPL खेलने पर बैन लग जाएगा.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: इतिहास रचने से बस 1 कदम दूर हार्दिक पांड्या, अब तक सिर्फ दो भारतीय कर सके हैं ये कारनामा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.