England Cricket Team: इंग्लैंड को जल्द ही टी20 फॉर्मेट के लिए नया कप्तान मिलने वाला है और हैरी ब्रूक इस रेस में सबसे आगे हैं. हालांकि, वनडे टीम की कप्तानी को लेकर अभी भी ब्रूक और बेन स्टोक्स के बीच सस्पेंस बना हुआ है. जोस बटलर ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद सफेद गेंद की कप्तानी छोड़ दी. 26 साल के ब्रूक उनकी कप्तानी में उप-कप्तान थे और अब तीनों फॉर्मेट में अहम खिलाड़ी बन चुके हैं.
टी20 के नए कप्तान बन सकते हैं हैरी ब्रूक
टेलीग्राफ स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड मैनेजमेंट हैरी ब्रूक को नया टी20 कप्तान बनाने के मूड में है. हालांकि, वनडे टीम की कप्तानी के लिए अभी भी ब्रूक और बेन स्टोक्स के बीच टक्कर बनी हुई है. दोनों ही खिलाड़ी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं.
अगर ब्रूक को दोनों फॉर्मेट की कप्तानी मिलती है, तो उनके ऊपर काफी वर्कलोड बढ़ सकता है. वहीं, स्टोक्स को हाल ही में चोटों की समस्या से जूझना पड़ा है, खासकर हैमस्ट्रिंग की दिक्कत. उन्होंने पिछले कुछ समय से ज्यादा सफेद गेंद क्रिकेट भी नहीं खेला है. इस साल उन्होंने आईपीएल और द हंड्रेड से नाम वापस ले लिया और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस किया.
🚨 Harry Brook to be named England T20 captain. (The Telegraph)
– Ben Stokes in line for the ODI captaincy. pic.twitter.com/9r1uisNXDT---Advertisement---— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) April 3, 2025
बेन स्टोक्स को मिल सकती है वनड की कमान
इंग्लैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की का मानना है कि टेस्ट कप्तान के तौर पर शानदार रिकॉर्ड के चलते बेन स्टोक्स वनडे की कप्तानी के लिए एक मजबूत दावेदार हो सकते हैं. उनके लीडरशिप में इंग्लैंड ने पिछले तीन सालों में 19 टेस्ट जीते हैं. हालांकि, उनकी फिटनेस को लेकर अभी भी सवाल बने हुए हैं. इंग्लैंड का अगला सफेद गेंद सीरीज जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी, जहां नए कप्तान को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है.
ये भी पढ़ें- KKR vs SRH: 200+ की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करके मचाया हाहाकार, पचासा जड़कर दिया आलोचकों को करारा जवाब