तेज गेंदबाज Harshal Patel ने उठाया बड़ा कदम, 14 साल बाद दोबारा अब इस टीम के लिए दिखाएंगे दम
हरियाणा के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आगामी घरेलू सीजन से पहले टीम का साथ छोड़ने का मन बना लिया है. अब वो एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे, जिनके साथ उन्होंने 14 साल पहले घरेलू क्रिकेट में कदम रखा था.

भारत के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपने घरेलू करियर को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. 14 साल तक हरियाणा के लिए खेलने के बाद एक बार फिर से वो अपनी होम टीम गुजरात के लिए जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. रणजी के अगले सीजन के शुरू होने से पहले उन्होंने ये फैसला लिया है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार उनकी सभी फॉर्मेलिटी पूरी हो चुकी हैं और अब वो गुजरात के लिए उपलब्ध हो चुके हैं. हरियाणा के लिए खेलते हुए उन्होंने अपने करियर में कमाल का प्रदर्शन किया और टीम के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर उभर कर सामने आए.
Harshal Patel is set to rejoin Gujarat for the 2025/26 domestic season after 14 years with Haryana. (Reports) pic.twitter.com/jvat2B7Uo8
---Advertisement---— Krish (@yari__2306) September 1, 2025
गुजरात के साथ ही शुरू किया था करियर
हर्षल पटेल ने साल 2009 में अपने घरेलू करियर की शुरुआत गुजरात के साथ ही की थी. हालांकि टीम के लिए उन्होंने एक भी रणजी मैच नहीं खेला था. साल 2010 में वो अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी थे. रेड बॉल में उन्होंने अपना डेब्यू मैच साल 2011 में हरियाणा के साथ ही खेला था. इस फैसले के बाद उन्होंने कहा, “साल 2010-11 की शुरुआत से ही मेरा पूरा करियर हरियाणा के साथ ही बीता है. अगर उस समय हरियाणा के साथ मैं सफल नहीं हो पाता तो निश्चित तौर पर मैं यूएसए चला जाता और भारत के लिए कभी क्रिकेट नहीं खेल पाता.”
हर्षल पटेल का प्रोफेशनल करियर
हर्षल पटेल का प्रोफेशनल करियर बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने अपने करियर में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हरियाणा के लिए 74 मुकाबले खेले हैं. इसकी 130 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 246 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है. लिस्ट ए के 72 मैचों में उन्होंने 105 विकेट झटके हैं.
आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. 4 टीमों के लिए खेल चुके हर्षल के नाम 151 आईपीएल विकेट हैं. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में भी अपनी जगह बनाई थी. टीम इंडिया के लिए खेले 25 मैचों में उन्होंने 29 विकेट हासिल किए हैं.