Harshit Rana on concussion sub controversy: इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
हालांकि, इससे पहले राणा को टी20 मैच में शिवम दुबे की जगह पर कंकशन सब्स्टीट्यूट बनने को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इस विवाद पर अपनी राय दी. अब राणा ने इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
कंकशन सब्स्टीट्यूट विवाद पर क्या बोले हर्षित राणा
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में हर्षित राणा को शिवम दुबे की जगह पर कंकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. मैच में राणा ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को आउट किया और टीम इंडिया ने 15 रन से जीत दर्ज की. हालांकि, इसपर काफी विवाद हुआ और राणा की आलोचना की गई. अब हर्षित राणा ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
पहले वनडे मैच के बाद हर्षित राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “लोग हमेशा कुछ न कुछ कहते रहेंगे. मैं बस क्रिकेट खेलना चाहता हूं, चाहे अच्छा हो या बुरा. मुझे आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरा सिर्फ एक ही लक्ष्य है, अपने देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना.”
Harshit Rana said : I gave away runs in the beginning because I was bowling away from the stumps. Rohit bhaiya told me to bowl closer to the stumps & body and it gave me wickets. He supported my instincts.
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧 𝕏 (@ImHydro45) February 6, 2025
THE GREATEST LEADER EVER.🇮🇳🐐 pic.twitter.com/qheImBsgd3
डेब्यू मैच में महंगे साबित हुए राणा
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हर्षित राणा को यशस्वी जायसवाल के साथ डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि, अपने डेब्यू मैच में वह काफी मंहगे साबित हुए. राणा ने 7 ओवर में 7.57 के इकोनॉमी रेट से 53 रन दिए. उन्होंने केकेआर टीममेट फिल साल्ट के खिलाफ एक ओवर में 26 रन लुटाए.
YASHASVI JAISWAL TAKES A BLINDER ON DEBUT. 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 6, 2025
– Harshit Rana has 2 early wickets. pic.twitter.com/GxnVvxDOta
हालांकि, इसके बाद उन्होंने वापसी की और एक ही ओवर में बेन डकेट और हैरी ब्रुक को पवेलियन भेज दिया. फिर उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन को आउट किया. कुल मिलाकर अपने पहले वनडे मैच में राणा ने तीन विकेट झटके और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: विराट कोहली की इंजरी पर बड़ा अपडेट, क्या दूसरे वनडे में खेलेंगे या नहीं?