---Advertisement---

 
क्रिकेट

संन्यास की अटकलों के बीच भारतीय दिग्गज ने उठाए विराट कोहली पर सवाल, क्या ‘देशहित’ भूल गए हैं किंग कोहली ?

जब से मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की सोच रहे हैं, भारतीय क्रिकेट में एक नई बहस शुरू हो गई है. विराट के फैसले को लेकर अब पूर्व दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू भड़क उठे हैं, सिद्धू ने कोहली के फैसले की टाइमिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर …

Virat kohli

क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गजों से जब भी ये सवाल पूछा गया, कि ‘विराट कोहली को क्रिकेट से कब संन्यास लेना चाहिए ?’ तो जवाब में सभी क्रिकेटर्स की हमेशा एक ही राय रही है. सभी एक सुर में बोलते आए हैं कि, ‘विराट को अपने करियर पर फैसला लेने का हक है, उन्हें संन्यास लेने के लिए कोई नहीं कह सकता.’ इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि विराट अब इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट से संन्यास लेने की सोच रहे हैं तो पूर्व भारतीय दिग्गज नवजोत सिंह सिद्धू भड़क गए हैं. दरअसल सिद्धू ने विराट के फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठा दिए हैं.

क्या देशहित भूल गए हैं कोहली?

आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में सिद्धू को विराट कोहली के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए सुना जा सकता है. सिद्धू की मानें तो कोहली का इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट से संन्यास लेना देशहित के भी खिलाफ होगा. सिद्धू ने कहा, ‘कोहली के फैसले ने दुनियाभर के क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. उनकी मंशा भले ही नेक है कि पुराना अब नए को रास्ता दे लेकिन इसकी टाइमिंग पर सवाल उठते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ ये सिर्फ कोई सीरीज़ नहीं है, भारत की शान और सम्मान दांव पर है.’

BCCI ने की है फैसले पर सोचने की अपील

सूत्रों की मानें तो 36 साल के विराट कोहली ने हाल ही में BCCI की सेलेक्शन कमेटी को अपने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की इच्छा के बारे में बताया. जिसपर सेलेक्टर्स ने उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की है. टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से ही नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत होनी है. ऐसे में सेलेक्टर्स भी चाहते हैं कि विराट जैसा अनुभवी क्रिकेटर भी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय स्कॉड का हिस्सा हो.

कोहली इंग्लैंड के लिए ‘तलवार’ हैं

ये बात सच है कि विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बीते कई सालों से प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. इसी साल की शुरूआत में हुए टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी विराट के बल्ले का ठंडा प्रदर्शन भारतीय टीम की हार की कई वजहों में से एक वजह था. हैरानी नहीं कि अब सिद्धू ने इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों की बात कही है. विराट की हालिया फॉर्म को भूलते हुए सिद्धू ने विराट को इंग्लैंड के लिए तलवार बताया है. सिद्धू ने कहा, ‘वो इंग्लैंड में हमारी चमकती तलवार हैं. रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट से दूर हो चुके हैं और ऐसे में कोहली की मौजूदगी और भी जरूरी हो जाती है. हम एक कच्ची-पक्की टीम को इतनी बड़ी सीरीज़ में नहीं भेज सकते.’

कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड है मिसाल

आंकड़ों के आइने में देखा जाए तो विराट कोहली ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया और अब तक वो अपने करियर में 123 टेस्ट में 9,230 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका टेस्ट क्रिकेट में औसत 46.85 का है. भारत के लिए 68 टेस्ट में कप्तानी कर चुके विराट, टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद ये बात साफ है कि इंग्लैंड में टीम इंडिया एक नए टेस्ट कप्तान की अगुवाई में खेलती हुई दिखेगी. इन आंकड़ों को देखते हुए भी आगामी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को विराट की बेहद ज़रूरत है. जहां विराट की टीम इंडिया के लिए सिर्फ खेलने को भी देशहित में ही लिया गया फैसला माना जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Mother’s Day 2025: जब टीम इंडिया ने जीता सभी माताओं का दिल, मैदान पर दिखा था अनोखा नजारा

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.