हाशिम अमला ने चुने ऑल टाइम के टॉप 3 बल्लेबाज, एक भारतीय दिग्गज को भी दी जगह
Hashim Amla: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला ने ऑल टाइम के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ तीन बल्लेबाजों को चुना है. लेकिन उन्होंने ना तो सचिन तेंदुलकर को अपनी लिस्ट में शामिल किया है और ना ही रोहित शर्मा को. लेकिन उनकी इस लिस्ट में एक भारतीय का नाम शामिल है. पढ़ें पूरी खबर..

Hashim Amla: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला इन दिनों इंग्लैंड में हैं, जहां वह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 टूर्नामेंट में अफ्रीकी टीम का हिस्सा हैं. इसी बीच अमला ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए अपने ऑल टाइम के तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के नाम बताए हैं. अमला ने एक भारतीय दिग्गज को भी इस लिस्ट में शामिल किया है. आइए जानते हैं कौन हैं वो टॉप तीन खिलाड़ी.
हाशिम अमला ने ऑल टाइम के लिए अपनी तीन सर्वश्रेष्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विव रिचर्ड्स को शामिल किया है.
Hashim Amla picks his Top 3 Best Batsman of All Time: (Star Sports).
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 20, 2025
– Virat Kohli.
– Ab De Villiers.
– Viv Richards. pic.twitter.com/G5GallrpHb
हाशिम अमला की ऑल टाइम बेस्ट 3 बल्लेबाज
- विराट कोहली
- एबी डिविलियर्स
- विव रिचर्ड्स
1. विराट कोहली (Virat Kohli)
हाशिम अमला की लिस्ट में विराट कोहली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. वो अब सिर्फ वनडे में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. रन बनाने की उनकी भूख मैदान पर देखने को मिलती है. यही कारण है कि उन्हें टीम इंडिया का रन मशीन कहा जाता है. विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 550 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 27,599 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में उनके नाम 82 शतक दर्ज है.
2. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स भी अमला की लिस्ट में हैं. इस समय एबी डिविलियर्स इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं. डिविलियर्स को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. मैदान पर चारों तरफ शॉर्ट खेलने के उनकी कला के कारण उन्हें मिस्टर 360 भी कहा जाता है. डिविलियर्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में तीनों फॉर्मेट में कुल 420 मुकाबले खेले, जिसमें 20,014 रन बनाए हैं.
3. विव रिचर्ड्स (Viv Richards)
हाशिम अमला ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज सर विव रिचर्ड्स को भी अपनी ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है. विव रिचर्ड्स वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 121 टेस्ट और 187 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम टेस्ट में 8540 रन और वनडे में 6721 रन बनाए हैं. दोनों फॉर्मेट में उनके नाम 35 शतक दर्ज है.