क्रिकेट जगत में ऐसा कई बार देखा गया है कि दो भाईयों की जोड़ी एक टीम के लिए खेल रही हो लेकिन ऐसा शायद कभी नहीं हुआ होगा कि बाप-बेटे की जोड़ी एक ही मैच में खेली हो. जी हां, अफगानिस्तान में खेली जा रही शपगीजा क्रिकेट लीग में ये कमाल का नजारा देखने को मिला. मोहम्मद नबी और उनके बेटे हसन ईसाखिल एक ही मैच में खेल रहे थे लेकिन दोनों एक दूसरे की विरोधी टीम में थे. मोहम्मद नबी जब गेंदबाजी करने आए तो उनके सामने उनके बेटे ईसाखिल थे और उन्होंने अपने पिता की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. 9वें ओवर में गेंदबाजी करने उतरे नबी के ओवर में ईसाखिल ने 12 रन बटोरे.
ईसाखिल ने इस मैच में 36 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों की आतिशी पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 5 चौके और 2 छक्के जड़े. ईसाखिल की इस शानदार पारी के बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा और नबी की टीम ने शानदार जीत दर्ज की.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…