ICC Women’s Cricket World Cup Qualifier 2025: क्रिकेट के खेल में कभी-कभी ऐसे पल भी आते हैं, जो दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों का भी दिल तोड़ देते हैं. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर में बुधवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीम आमने सामने थीं.
लाहौर में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने जख्मी होने के बावजूद स्कॉटलैंड के खिलाफ अकेले दम पर मैच जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस भी टीम को हार से नहीं बचा सकी.
हेली की जांबाजी गई बेकार
इस मुकाबले में हेली मैथ्यूज एक वॉरियर बनकर लड़ी, लेकिन उनकी जांबाजी बेकार चली गई. पहले तो उन्होंने स्कॉटलैंड को 244 रन पर रोकने के लिए 4 विकेट झटके और फिर रन चेज में 114 रनों की नाबाद पारी खेली. रन चेज के दौरान जब वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 203/8 था और जीत के लिए 42 रन चाहिए थे, मैथ्यूज भीषण गर्मी के कारण काफी थक चुकी थीं और उनकी जांघ में ऐंठन की शिकायत हो गई. हालत बिगड़ने पर वो मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाई गईं.
Cramps couldn’t stop her. But the scoreboard did 😔
Hayley Matthews battled pain to score a heroic 114* and take West Indies deep into the chase — but they fell agonisingly short of Scotland's total 💔#HayleyMatthews #WIvSCO #WWCQ pic.twitter.com/RXEcB2fxec---Advertisement---— FanCode (@FanCode) April 9, 2025
लौटकर ठोका शतक
लेकिन जैसे ही अगली बैटर आउट हुई, मैथ्यूज फिर से मैदान पर लौट आईं. वापस आते ही उन्होंने अपना शतक पूरा किया और आखिरी उम्मीद जिंदा रखी. अलियाह एलीने ने थोड़ा साथ दिया, लेकिन जैसे ही वो 47वें ओवर में आउट हुईं, वेस्टइंडीज की उम्मीदें भी खत्म हो गईं. हेली मैथ्यूज 113 गेंदों में 114 रन बनाकर नॉट आउट रहीं, लेकिन टीम 11 रन से हार गई और स्कॉटलैंड ने यह मैच जीतकर बड़ा उलटफेर कर दिया.
A valiant 💯 from West Indies skipper Hayley Matthews 👏
— ICC (@ICC) April 9, 2025
📝: https://t.co/wQdZ26wxDX pic.twitter.com/Z0wYm2Y2k6
गेंद से भी मचाया तहलका
इससे पहले बॉलिंग में भी मैथ्यूज ही छाईं रहीं. उन्होंने एब्बी एटकेन-ड्रमंड, डार्सी कार्टर, कैथरीन ब्रायस और सारा ब्रायस जैसे अहम विकेट चटकाए. सारा ने फिफ्टी मारी थी, वहीं मेगन मैककॉल ने 45 रनों की अहम पारी खेली. स्कॉटलैंड की टीम पूरी तरह ऑलआउट हो गई थी, लेकिन फिर भी उन्होंने 244 रनों का अच्छा टोटल खड़ा किया.
कुल मिलाकर, हेली मैथ्यूज ने एक ऑलराउंड मास्टरक्लास दिया और एक कप्तान और खिलाड़ी दोनों के तौर पर अपना बेस्ट दिया, लेकिन उन्हें टीम का साथ नहीं मिला. इस मैच में सिर्फ चार ही वेस्टइंडीज बल्लेबाज डबल डिजिट तक पहुंच पाए. जैदा जेम्स ने 45 रन बनाए लेकिन बाकी सभी फ्लॉप रहे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली ने बताया किस टीम के खिलाफ उन्हें खेलना है पसंद, CSK टीम को लेकर कही बड़ी बात