---Advertisement---

क्रिकेट

Hayley Matthews: स्ट्रेचर पर मैदान से गईं बाहर, लौटकर ठोक डाला शतक, फिर भी टीम को नहीं दिला पाई जीत

महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने जख्मी होने के बावजूद स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक जड़ा और अकेले दम पर मैच जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाई.

Hayley Matthews
Hayley Matthews

ICC Women’s Cricket World Cup Qualifier 2025: क्रिकेट के खेल में कभी-कभी ऐसे पल भी आते हैं, जो दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों का भी दिल तोड़ देते हैं. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर में बुधवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीम आमने सामने थीं.

लाहौर में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने जख्मी होने के बावजूद स्कॉटलैंड के खिलाफ अकेले दम पर मैच जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस भी टीम को हार से नहीं बचा सकी.

---Advertisement---

हेली की जांबाजी गई बेकार

इस मुकाबले में हेली मैथ्यूज एक वॉरियर बनकर लड़ी, लेकिन उनकी जांबाजी बेकार चली गई. पहले तो उन्होंने स्कॉटलैंड को 244 रन पर रोकने के लिए 4 विकेट झटके और फिर रन चेज में 114 रनों की नाबाद पारी खेली. रन चेज के दौरान जब वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 203/8 था और जीत के लिए 42 रन चाहिए थे, मैथ्यूज भीषण गर्मी के कारण काफी थक चुकी थीं और उनकी जांघ में ऐंठन की शिकायत हो गई. हालत बिगड़ने पर वो मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाई गईं.

लौटकर ठोका शतक

लेकिन जैसे ही अगली बैटर आउट हुई, मैथ्यूज फिर से मैदान पर लौट आईं. वापस आते ही उन्होंने अपना शतक पूरा किया और आखिरी उम्मीद जिंदा रखी. अलियाह एलीने ने थोड़ा साथ दिया, लेकिन जैसे ही वो 47वें ओवर में आउट हुईं, वेस्टइंडीज की उम्मीदें भी खत्म हो गईं. हेली मैथ्यूज 113 गेंदों में 114 रन बनाकर नॉट आउट रहीं, लेकिन टीम 11 रन से हार गई और स्कॉटलैंड ने यह मैच जीतकर बड़ा उलटफेर कर दिया.

गेंद से भी मचाया तहलका

इससे पहले बॉलिंग में भी मैथ्यूज ही छाईं रहीं. उन्होंने एब्बी एटकेन-ड्रमंड, डार्सी कार्टर, कैथरीन ब्रायस और सारा ब्रायस जैसे अहम विकेट चटकाए. सारा ने फिफ्टी मारी थी, वहीं मेगन मैककॉल ने 45 रनों की अहम पारी खेली. स्कॉटलैंड की टीम पूरी तरह ऑलआउट हो गई थी, लेकिन फिर भी उन्होंने 244 रनों का अच्छा टोटल खड़ा किया.

कुल मिलाकर, हेली मैथ्यूज ने एक ऑलराउंड मास्टरक्लास दिया और एक कप्तान और खिलाड़ी दोनों के तौर पर अपना बेस्ट दिया, लेकिन उन्हें टीम का साथ नहीं मिला. इस मैच में सिर्फ चार ही वेस्टइंडीज बल्लेबाज डबल डिजिट तक पहुंच पाए. जैदा जेम्स ने 45 रन बनाए लेकिन बाकी सभी फ्लॉप रहे.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली ने बताया किस टीम के खिलाफ उन्हें खेलना है पसंद, CSK टीम को लेकर कही बड़ी बात 

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: लखनऊ की हार के बाद प्वाइंट्स हुआ मजेदार, प्लेऑफ में पहुंचने की जंग हुई तेज

IPL 2025: दिल्ली ने एक बार फिर से इस सीजन में लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के बाद दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. आइए जानते हैं कि कौन सी टीमों के बीच होगी प्लेऑफ में पहुंचने की जंग.

View All Shorts