Happy Birthday KL Rahul: केएल राहुल आज क्रिकेट जगत का जाना-पहचाना नाम हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनकी मां ने उनसे बातचीत तक बंद कर दी थी. यह किस्सा तब का है जब राहुल सिर्फ 15 साल के थे. पढ़ाई में अच्छे और अनुशासित माने जाने वाले राहुल ने उस उम्र में अचानक एक टैटू बनवा लिया. दरअसल, वह इंग्लिश फुटबॉलर डेविड बेखम के बड़े फैन थे और उन्हीं से प्रेरित होकर टैटू बनवाया. लेकिन जब उनकी मां ने यह देखा, तो उन्हें बहुत गुस्सा आया. उन्हें यह फैसला बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कई दिनों तक राहुल से बात करना बंद कर दिया. हालांकि कुछ समय बाद मां मान गईं, लेकिन शायद उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनका बेटा आगे चलकर इतने सारे टैटू बनवाएगा. आज भी राहुल के शरीर पर डेविड बेखम की तरह कई टैटू हैं, जो उनके स्टाइल की पहचान बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- GT vs DC: जीत के बाद भी बदल सकती है दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11! कप्तान गिल करेंगे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा