IPL में सामने आया बड़ा घोटाला, CID की कार्रवाई से हड़कंप, काव्या मारन की SRH को ‘धमकी’ देने वाले 5 गिरफ्तार
SRH vs HCA: सनराइजर्स हैदराबाद और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बीच चल रहे विवाद में CID ने बड़ा एक्शन लिया है. CID ने HCA के अध्यक्ष जगन मोहन राव के साथ चार अन्य बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.

SRH vs HCA: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़ी एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर समाने आई है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के बीच टिकटों को लेकर हुए विवाद ने नया मोड़ ले लिया है. दरअसल, तेलंगाना CID ने HCA के अध्यक्ष जगन मोहन राव के साथ चार अन्य बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.
HCA प्रेसिडेंट के साथ-साथ CEO सुनील कांते, कोषाध्यक्ष सी श्रीनिवास राव, महासचिव राजेंद्र यादव और उनकी पत्नी जी कविता को भी हिरासत में लिया गया है. यह कार्रवाई आईपीएल 2025 के दौरान SRH के शिकायत के बाद हुई है और इन सभी पर IPL टिकटों की कालाबाजारी, हेराफेरी, कुप्रबंधन समेत कई गंभीर आरोप है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, तेलंगाना क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव धरम गुरुवा रेड्डी ने 9 जून को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मैचों के टिकटों को लेकर नल्लाकुंटा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. शुरुआती जांच में पता चला कि हर मैच के लिए जो 10% फ्री पास होते हैं, उन्हें ब्लैक में बेच दिया गया.
इतना ही नहीं, SRH की टीम ने राव पर धमकाने, जबरदस्ती करने और टिकटों के लिए ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि 2025 आईपीएल सीजन के दौरान 27 मार्च को LSG के खिलाफ मुकाबले से कुछ घंटे पहले HCA प्रेसिडेंट ने कॉर्पोरेट बॉक्स बंद करवा दिया था और धमकी देकर 20 एक्स्ट्रा टिकट की मांग की थी.
🚨 BREAKING:
— Indian Trend 𝕏 (@IndianTrendX) July 9, 2025
HCA President Jaganmohan Rao arrested by CID in SRH-HCA controversy!
Ticket dispute escalates as HCA locks SRH's corporate box during IPL match.
SRH threatens to leave Hyderabad.
Govt orders vigilance inquiry, confirms HCA pressured SRH. pic.twitter.com/9i4BDJhNob
BCCI के साथ समझौते का उल्लंघन
SRH ने दावा किया कि HCA ने ऐसा करके BCCI के साथ हुई त्रिपक्षीय समझौते का उल्लंघन किया है. इस समझौते के तहत HCA को हर मैच के लिए 3900 कॉम्प्लिमेंट्री यानी फ्री टिकट मिलते हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने अधिक टिकटों के लिए ब्लैकमेल किया और इसका गलत इस्तेमाल किया गया. पहले खबरें आई थीं कि SRH इस विवाद के बाद अपने घरेलू मैच किसी और शहर में शिफ्ट कर सकती है, लेकिन फिर उन्होंने ऐसा नहीं किया. हालांकि, HCA ने इन सभी आरोपों से इनका किया है.
IPL 2025 में SRH का प्रदर्शन
पिछले सीजन फाइनल में पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम का प्रदर्शन IPL 2025 में काफी निराशाजनक रहा. SRH ने सीजन में सिर्फ 6 मैच जीते, जबकि 7 में हार झेली और पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही. सीजन की शुरुआत में रिकॉर्ड स्कोर बनाने वाली ये टीम बाद में अपनी लय नहीं पकड़ पाई और प्लेऑफ्स से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई.