एक ओवर में लगा चुके हैं 7 छक्के, कौन हैं दिल्ली के लिए डेब्यू करने वाले सेदिकुल्लाह अटल?
23 वर्षीय अटल आज दिल्ली के लिए अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे जानकर हर क्रिकेटप्रेमी चौंक जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के शेष मुकाबलों के लिए इंग्लैंड के हैरी ब्रूक की जगह अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल को टीम में शामिल किया है. 23 वर्षीय अटल आज दिल्ली के लिए अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे जानकर हर क्रिकेटप्रेमी चौंक जाएगा- अटल एक ओवर में 7 छक्के जड़ चुके हैं.
ऋतुराज के रिकॉर्ड की बराबरी की थी
अटल ने यह कारनामा काबुल प्रीमियर लीग में शाहीन हंटर्स की ओर से खेलते हुए किया था, जब उन्होंने अबासिन डिफेंडर्स के गेंदबाज आमिर जजई के एक ओवर में कुल 48 रन ठोक डाले थे. इस ओवर में उन्होंने 7 छक्के लगाकर ऋतुराज गायकवाड़ के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. यही नहीं, उनकी यही आक्रामक शैली उन्हें अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम तक ले आई.
पाकिस्तान के खिलाफ किया था डेब्यू
2023 में अटल ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 डेब्यू किया और इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रनों की दमदार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए थे. उस पारी में उन्होंने इब्राहिम ज़दरान और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी की.
खोस्त में जन्मे इस बल्लेबाज ने मुश्किल हालातों में अपनी टीम को संभाला और अब वह आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. उनकी आक्रामकता और आत्मविश्वास दिल्ली के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- इधर Team India में 8 साल बाद लौटे करुण नायर, उधर वायरल हो गया 3 साल पुराना ये खास ट्वीट