‘…20 मिनट तारीफ कर सकता हूं’, इंग्लैंड दौरे से वापस लौटे गौतम गंभीर ने जमकर की इन खिलाड़ियों की तारीफ
IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है. एक-एक कर सभी खिलाड़ी अब वापस लौट रहे हैं. इस दौरे से लौटने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. यहां जानें उन्होंने क्या कहा है.

IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर पूरे क्रिकेट जगत में नए भारतीय टेस्ट युग का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की. इस सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को बोरिंग बताने वाले लोगों को करारा जवाब दिया और दिखा दिया कि क्रिकेट का असली रोमांच टेस्ट में ही है. इससे ये साफ हो जाता है कि दोनों ही टीमों ने इस सीरीज में बराबरी का खेल दिखाया.
टीम इंडिया की ज्यादा तारीफ इसलिए हो रही है क्योंकि टीम पूरी तरह से युवा कंधो पर निर्भर थी. इस जीत के बाद वैसे तो हर भारतीय खुश था लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर के लिए ये मौका बेहद ही खास रहा. ओवल टेस्ट के बाद उनके इमोशन खुलकर सामने आए और शायद ही किसी ने इससे पहले उनका ऐसा रूप देखा था. वतन वापस लौटे गंभीर ने एक बार फिर से टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.
#WATCH | Delhi: On India beating England by 6 runs and level the series 2-2, Head Coach of the Indian Cricket Team, Gautam Gambhir says, "I am happy. I think boys deserve every bit of it."
— ANI (@ANI) August 5, 2025
On Mohammed Siraj, he says, "I think he's been brilliant. In fact, not only he, but the… pic.twitter.com/OUGGUEiZUS
इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
हेड कोच गौतम गंभीर ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं बहुत खुश हूं मुझे लगता है कि लड़कों को सभी लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने इस 5 मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.” सिराज के इस सीरीज में प्रदर्शन पर उन्होंने साफ किया कि सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. “सिराज ही नहीं पूरी टीम ने ही सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. मेरे लिए कोई एक नाम लेना बेहद ही मुश्किल होगा. सिराज हो, शुभमन हो, जड्डू हो या वाशिंगटन हो, मैं यहां 20 मिनट तक खड़ा रह सकता हूं और सभी खिलाड़ियों की एक-एक कर तारीफ कर सकता हूं.”
देश वापस लौटे सभी भारतीय खिलाड़ी
इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी अपने वतन वापस लौट चुके हैं. सीरीज में कमाल के प्रदर्शन के बाद अब सभी खिलाड़ी कुछ दिन आराम करेंगे. फिलहाल अगले एक महीने तक टीम इंडिया की कोई सीरीज नहीं है. अगले असाइनमेंट एशिया कप होगा जो कि 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट में टीम इंडिया को पाकिस्तान वाले ग्रुप में ही रखा गया है. देखना दिलचस्प होगा कि टीम इसमें कैसा प्रदर्शन करती है और बीसीसीआई जल्द ही इसके लिए स्क्वाड का ऐलान कर सकती है.