Heinrich Klaasen Retirement: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. सिर्फ 33 साल की उम्र में क्लासेन के रिटायरमेंट के फैसले ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था. फैंस लेकर क्रिकेट दिग्गज भी इस खबर को पचा नहीं पा रहे हैं.
हालांकि, अब क्लासेन ने खुद बताया है कि उन्होंने आखिर ऐसा क्यों किया. क्लासेन का कहना है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलना चाहते थे, लेकिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) से बात नहीं बन पाई. इसके अलावा, टीम के कोचिंग में बदलाव ने उन्हें रिटायरमेंट को मजबूर कर दिया.
क्लासेन ने क्यों लिया संन्यास?
रैपॉर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, हेनरिक क्लासेन का 2027 वर्ल्ड कप तक खेलते रहना चाहते थें, लेकिन कोच रॉब वाल्टर के हटने और उनकी जगह शुकरी कोनराड के आने से चीजें बदल गईं. 2023 से लेकर अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद, अप्रैल में उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया और वहीं से उनकी नाराजगी बढ़ती गई. क्लासेन ने कहा, “मैंने काफी समय तक यह महसूस किया कि मेरे परफॉर्म करने या न करने से कोई फर्क नहीं पड़ता, टीम जीते या हारे. ऐसे माहौल में रहना मुश्किल था.”
उन्होंने आगे कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रॉब के साथ मैंने खुलकर बात की थी. मैंने उनसे कहा था कि जो कुछ हो रहा है, उसके बारे में मैं दिल से अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं. मैं इसका उतना आनंद नहीं ले रहा हूं. हमने 2027 में होने वाले विश्व कप तक सब कुछ अच्छी तरह से प्लान किया, लेकिन जब सब कुछ प्लान के मुताबिक नहीं चला, तो रिटायरमेंट लेना ही सही लगा.”
👀 #HeinrichKlaasen pic.twitter.com/TcJ2jrBOeO
— Cricbuzz (@cricbuzz) June 8, 2025
हेनरिक क्लासेन का शानदार करियर
गौरतलब है कि क्लासेन ने 2 जून 2025 का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. पिछले साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब वह वनडे और टी20I से भी रिटायर हो चुके हैं. क्लासेन ने साल 2018 में साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में चार टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 104 रन, 2141 रन और 1000 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में पांच शतक लगाए.
ये भी पढ़ें- किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी, जानिए कैसे हुई पहली मुलाकात