---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: 9 छक्के 7 चौके….फिर भी क्रिस गेल का ये महारिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए हेनरिक क्लासेन, 12 साल से बरकरार

IPL 2025: केकेआर के खिलाफ मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने तूफानी शतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 37 गेंदों में शतक जड़ लेकिन वो क्रिस गेल के एक 12 साल पुराने रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए. आइए आपको भी बताते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में...

Heinrich Klaasen
Heinrich Klaasen

IPL 2025: आईपीएल के इस सीजन का 68 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मैच में पूरी तरह से सनराइजर्स के बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला. सीजन के आखिरी मैच में क्लासेन के आतिशी शतक के दम पर हैदराबाद ने 20 ओवरों में 278 रनों का स्कोर खड़ा किया. फ्रेंचाइजी ने ये मुकाबला 110 रनों के बड़े अंतर से जीता. हेनरिक क्लासेन ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 105 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन वो क्रिस गेल के एक रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. गेल का ये रिकॉर्ड आईपीएल में 12 साल से टूट नहीं पाया है.

गेल का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए क्लासेन

क्रिस गेल टी20 क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज हैं उन्होंने आईपीएल के इतिहास में कई ऐसी पारियां खेली हैं जिन्हें फैंस आज तक भुला नहीं पाए हैं. साल 2013 में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ एक धुंआधार पारी खेली थी जिसमें उन्होंने मात्र 30 गेंदों में शतक जड़ दिया था. आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड आज भी उनके नाम ही है. क्लासेन इस रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब थे लेकिन इस मैच में तो ये नहीं टूट पाया क्योंकि क्लासेन का शतक 37 गेंदों में पूरा हुआ.

IPL इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक

केकेआर के खिलाफ मैच में क्लासेन बल्ले के साथ पूरी तरह से रंग में नजर आ रहे थे. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 9 छक्के और 7 चौके जड़े. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे तेज तीसरा शतक पूरा किया. उनकी बराबरी पर यूसुफ पठान हैं ज. उन्होंने भी साल 2010 में 37 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ा था. इसके अलावा 30 गेंदों में शतक के साथ गेल पहले नंबर पर हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर वैभव सूर्यवंशी 35 गेंदों में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. यहां देखिए आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

रैंकबल्लेबाज़टीम (टीम के विरुद्ध)स्थानवर्षगेंदें
1क्रिस गेलPWI (पुणे वॉरियर्स)बेंगलुरु201330
2वैभव सूर्यवंशीराजस्थान रॉयल्स (गुजरात टाइटन्स)जयपुर202535
3यूसुफ पठानराजस्थान रॉयल्स (मुंबई इंडियंस)मुंबई बीएस201037
3हेनरिक क्लासेनसनराइजर्स हैदराबाद (केकेआर)दिल्ली202537
5डेविड मिलरकिंग्स इलेवन पंजाब (आरसीबी)मोहाली201338

ये भी पढ़िए- IND vs ENG Live Streaming: अब इन 2 प्लैटफॉर्म पर देख पाएंगे टेस्ट सीरीज के सभी मैच, लिया गया बड़ा फैसला

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.