इधर Team India में 8 साल बाद लौटे करुण नायर, उधर वायरल हो गया 3 साल पुराना ये खास ट्वीट
8 साल बाद टीम इंडिया में लौटे करुण नायर का 3 साल पुराना ट्वीट वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो.'
टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है. 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसके लिए शनिवार (24 मई) को भारतीय टीम का ऐलान किया गया. 18 सदस्यीय टीम में करुण नायर को भी जगह मिली है. नायर 8 साल बाद भारतीय टीम में लौटे हैं. इसी बीच उनका 3 साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है.
करुण नायर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 25 मार्च 2017 को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई. अब लंबे समय बाद एक बार फिर से उन्हें टीम में जगह मिली है.
Karun Nair Returns to India’s Squad for England Tour! 🇮🇳🏏 pic.twitter.com/ALtKv4gKs7
— CricketGully (@thecricketgully) May 24, 2025
वायरल हुआ पुराना ट्वीट
लंबे समय बाद जब नायर की भारतीय टीम में एंट्री हुई तो उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया, जो उन्होंने आज से करीब तीन साल पहले अपने ट्वीटर (अब एक्स) पर पोस्ट की थी. नायर ने 10 दिसंबर 2022 को अपने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो.’
Dear cricket, give me one more chance.🤞🏽
— Karun Nair (@karun126) December 10, 2022
नायर का क्रिकेट करियर
करुण नायर का क्रिकेट करियर अब तक बेहद प्रभावशाली रहा है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 6 मैचों की 7 पारियों में 62.33 की शानदार औसत से 374 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 303 रन है और इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 2 मैचों में 46 रन बनाए हैं, जबकि आईपीएल में नायर ने 83 मैचों में 1650 रन बनाए हैं. उनका आईपीएल स्ट्राइक रेट 131.06 का रहा है, जिसमें 11 अर्धशतक और 89 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है.
ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड दौरे की सेलेक्शन से पहले सेलेक्टर्स से जसप्रीत बुमराह की क्या हुई थी बातचीत? अगरकर ने खोला कप्तानी ना देने का राज़