---Advertisement---

 
क्रिकेट

अपने ही देश में हीरो से ज़ीरो बने शाकिब अल हसन, बांग्लादेश छोड़ने पर लगी रोक.. लटकी तलवार!

बांग्लादेश के सबसे बड़े क्रिकेट सुपरस्टार शाकिब अल हसन अब अपने ही देश में बुरी तरह फंस गए हैं. हालात ऐसे हैं कि उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है, वहीं भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते कोर्ट ने अब शाकिब को बांग्लादेश छोड़कर विदेश जाने पर भी रोक लगा दी है.

Shakib Al Hasan
Shakib Al Hasan

इंटरनेशनल क्रिकेट से आईपीएल और दुनिया भर की लगभग सभी क्रिकेट लीग्स में अपने शानदार प्रदर्शन से बड़े मैच विनर की पहचान बनाने वाले बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाकिब अल हसन बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं.
दरअसल बांग्लादेश में क्रिकेट से संसद तक चमकने वाले शाकिब अब भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में घिर गए हैं, जिसके बाद कोर्ट ने उनपर बड़ा फैसला ले लिया है.

शाकिब पर कोर्ट की सख्ती

आपको बता दें कि ढाका की एक विशेष अदालत ने शाकिब अल हसन समेत 15 अन्य लोगों पर विदेश यात्रा पर बैन लगा दिया है. बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फैसला बांग्लादेश की भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (ACC) की याचिका के बाद आया है. कोर्ट ने कहा है कि जांच पूरी होने तक सभी आरोपी देश से बाहर नहीं जा सकते.

---Advertisement---

13 करोड़ की ‘गड़बड़ी’ के आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक ACC का आरोप है कि शाकिब और उनके साथियों ने शेयर बाज़ार में अवैध लेन-देन किए हैं और इससे बांग्लादेशी करेंसी में 13 करोड़ टका की संपत्ति गलत तरीके से बनाई गई. कोर्ट में दाखिल दस्तावेज़ों के मुताबिक, यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि जांच के दौरान सभी आरोपी देश में ही मौजूद रहें.

विवादों में रहे अब फिर कानूनी संकट

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब शाकिब कानूनी विवाद में फंसे है. इससे पहले जब बांग्लादेश की पिछली प्रधानमंत्री शेख हसीना को हटाने के लिए देश में राजनीतिक विरोध हुआ था, तब शाकिब पर अपने देश में एक हत्या का आरोप लगा था. उस वक्त शाकिब शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के सांसद थे. इसके बाद 2025 की शुरुआत में शाकिब पर एक चेक धोखाधड़ी मामले में भी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी हुआ था. ताज़ा मामला उनके लिए शेयर बाज़ार में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार से जुड़ा है, जिससे उनके लिए मुश्किलें और खड़ी हो गई हैं.

क्रिकेट का चैंपियन सवालों के घेरे में

बताने की ज़रूरत नहीं कि शाकिब बांग्लादेश ही नहीं वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में रहे हैं. बांग्लादेश के लिए उन्हें वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में कप्तानी का भी मौका मिला था. शाकिब ने अपने करियर में 71 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 14,000 से ज़्यादा रन और 700 से अधिक विकेट लिए हैं. क्रिकेट के अलावा वो सत्तारूढ़ पार्टी ‘आवामी लीग’ से सांसद भी रहे, लेकिन 2024 के छात्र आंदोलन में पार्टी के हारने के बाद उनका राजनीतिक सफर भी थम गया.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कप्तानी के लिए BCCI की फर्स्ट चॉइस नहीं थे गिल, इंग्लैंड सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह का बड़ा खुलासा

शाकिब पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

देखा जाए तो इस पूरे मामले के चलते शाकिब का क्रिकेट और राजनीति दोनों में भविष्य अधर में लटक गया है. बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक जहां जहां एक ओर उनके फैंस निराश हैं, वहीं देश की छवि को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. जब तक जांच पूरी नहीं होती, शाकिब देश छोड़कर नहीं जा सकते. वहीं गिरफ्तारी की तलवार के अलावा विवाद में आरोप साबित होने पर उन्हें जेल तक जाना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: अगले आईसीसी इवेंट की शुरू हुई तैयारी, जानिए कब और कहां होगा आयोजित

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.