बम से उड़ाने की धमकी के बाद छावनी में तब्दील हुआ सवाई मानसिंह स्टेडियम, हाई अलर्ट पर प्रशासन
IPL 2025: जयपुर से सवाई मानसिंह स्टेडियम को धमकी भरे ईमेल के बाद छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हर तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. पंजाब और राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले हाई अलर्ट पर सिक्योरिटी
                                IPL 2025: भारत-पाक बॉर्डर पर तनाव के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. खेल विभाग के प्रमुख नीरज के. पवन के पास एक मेल आया था जिसमें ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए स्टेडियम में बम विस्फोट करने की बात कही थी. इसके बाद अब इस स्टेडियम में पहला मैच होने जा रहा है. राजस्थान और पंजाब के बीच मुकाबला होगा. इस धमकी भरे मेल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
बढ़ाई गई स्टेडियम में सुरक्षा
आज होने वाले मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी दर्शकों को कड़ी चेकिंग के बाद ही स्टेडियम में एंट्री दी जाएगा. इसके साथ ही 13 ADCP, 20 ACP, 40 इंस्पेक्टर सहित 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. स्टेडियम के अंदर और बाहर स्निफर डॉग्स के जरिए की जाएगी जांच, किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर उसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने की दर्शकों से भी अपील की है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डॉ. रामेश्वर सिंह मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
भारत-पाक तनाव के बीच आया था मेल
ये धमकी भरा मेल भारत की तरफ से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया था. इस मेल में साफ तौर पर इस ऑपरेशन का जिक्र किया गया था. इसमें लिखा था कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हम आपके स्टेडियम में बम विस्फोट करेंगे. अगर हो सके तो सबको बचा लो.
#WATCH | Jaipur | Security heightened at the Sawai Mansingh Stadium as the stadium receives a bomb threat via email. The evacuation process is underway. pic.twitter.com/8bevZAgOK1
---Advertisement---— ANI (@ANI) May 8, 2025
पंजाब और राजस्थान के बीच मुकाबला
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा. राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है तो वहीं पंजाब अगर इस मैच में जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने इस सीजन खेले 11 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और 15 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: गुजरात के खिलाफ केएल राहुल बनाएंगे महारिकॉर्ड? ‘घर’ में किंग कोहली भी छूट जाएंगे पीछे