धोनी के घर हुई हाई प्रोफाइल पार्टी में लगा भारतीय क्रिकेटरों का जमावड़ा, विराट कोहली को कार में खुद छोड़ने गए होटल
MS Dhoni and Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी के घर हाई प्रोफाइल डिनर पार्टी हुई. इस पार्टी में विराट कोहली समेत कई भारतीय क्रिकेटर पहुंचे. टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में ही खेलना है. पार्टी के बाद धोनी और कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
टेस्ट सीरीज के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दम दिखाती हुई नजर आएगी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी रांची पहुंचने लगे हैं. सीरीज से पहले रांची में पूर्व भारतीय कप्तान के घर पर एक हाई प्रोफाइल डिनर पार्टी हुई, जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत समेत टीम इंडिया के कई सितारे पहुंचे. डिनर पार्टी के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी और कोहली एक साथ कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
Reunion of the year? 🥺#INDvSA 1st ODI | SUN, 30 NOV, 12:30 PM pic.twitter.com/wu2qSTn30i
---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) November 27, 2025
धोनी के घर पहुंच भारतीय क्रिकेटर्स
इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद एम एस धोनी इन दिनों ज्यादातर अपने होम टाउन रांची में ही नजर आते हैं. ऐसे में जब टीम इंडिया के खिलाड़ी रांची पहुंचे तो उन्होंने अपने घर पर डिनर पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में लंदन से भारत आए विराट कोहली, ऋषभ पंत और ऋतुराज गायकवाड़ भी पहुंचते हुए दिखे.
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज के बाद विराट कोहली पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे तो वहीं पंत की भी लंबे समय के बाद वनडे टीम में वापसी हो रही है. कई खिलाड़ियों की इंजरी के चलते इस बार गायकवाड़ की किस्मत भी खुली है और उनको भी स्क्वाड में जगह मिली है. ऐसे में पंत और गायकवाड़ अपना दम दिखाने के लिए बेताब होंगे.
कोहली को खुद होटल छोड़ने गए धोनी
पार्टी के बाद धोनी और कोहली को एक साथ एक ही गाड़ी में देखा गया. सामने आ रही जानकारी के अनुसार धोनी खुद ड्राइव करते हुए कोहली को होटल तक छोड़ के आए हैं. दोनों के बीच का बॉन्ड किसी से छुपा नहीं है. कोहली धोनी का पूरा सम्मान करते हैं और उन्हें अपना फॉरएवर कैप्टन भी बता चुके हैं. इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है.