Holi 2025: नींद खुलते ही युवराज के साथ हो गया प्रैंक, सचिन ने बनाया पूरा प्लान, देखें मजेदार VIDEO
सचिन तेंदुलकर ने होली के दिन युवराज सिंह के साथ प्रैंक करते हुए एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उनके साथ यूसुफ पठान और राहुल शर्मा भी शामिल थे.

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक होली का वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपने साथियों के साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर युवराज सिंह के साथ मजेदार प्रैंक करते हुए दिख रहे हैं. तेंदुलकर इस समय इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जहां उनके नेतृत्व में इंडिया मास्टर्स फाइनल तक पहुंचे हैं.
Holi fun with my @imlt20official teammates, from blue jerseys to colourful moments, this is how we say, “Happy Holi!” 💙 pic.twitter.com/uhYBZvptVT
---Advertisement---— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 14, 2025
सचिन ने बोला धावा
सचिन ने होली के दिन युवराज सिंह के कमरे में अपने साथियों के साथ धावा बोलने का प्लान बनाया. वीडियो में सचिन तेंदुलकर एक बड़ी पिचकारी के साथ दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह युवराज सिंह के कमरे में जा रहे हैं और उनके साथ मजे करेंगे. जैसे ही युवराज ने कमरे का दरवाजा खोला, सचिन और उनके साथी यूसुफ पठान और राहुल शर्मा ने मिलकर उन पर रंग डाल दिया.
क्रिकेटर्स ने लिया होली का आनंद
सचिन ने वीडियो में कहा, ‘पानी की गन पूरी तरह से लोडेड है. हम युवराज सिंह के कमरे में जा रहे हैं, कल रात उन्होंने बहुत छक्के मारे थे, अब हम उन्हें रंग से मारने जा रहे हैं.’ इसके साथ ही आईपीएल 2025 की तैयारी में जुटे भारतीय क्रिकेटर्स ने भी होली का आनंद लिया. पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने अपने-अपने टीम होटल में होली के इस मौके पर जश्न मनाया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों से हराया
गुरुवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले सेमीफाइनल में 94 रनों से हराया. इस मैच में युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. युवराज ने अपनी 59 रनों की पारी में सात छक्के लगाए. भारत ने 20 ओवर में 220 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.1 ओवर में केवल 126 रन बना सकी.
ये भी पढ़ें:- महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025: पाकिस्तान में शुरू होंगे रोमांचक मुकाबले, शेड्यूल हुआ जारी