Hong Kong Sixes 2025: भारत-पाकिस्तान मैच का लाइव एक्शन कहां होगा? जानें Live Streaming की फुल डिटेल
Hong Kong Sixes 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर से होने जा रहा है. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां होगा? भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे विवाद के चलते हर किसी की नजरें एक बार फिर से इस मैच पर रहेंगी. टीम इंडिया की कमान दिनेश कार्तिक के हाथों में होगी.
Hong Kong Sixes 2025: भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने आने जा रहे हैं. हांगकांग सिक्सेस 2025 में 7 नवंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट रेगुलर क्रिकेट से तोड़ा अलग होता है और यहां के नियम भी मेन स्ट्रीम क्रिकेट से थोड़े अलग ही नजर आते हैं. टूर्नामेंट में 6-6 ओवरों के मैच होते हैं. इस बार टूर्नामेंट का आगाज 7 नवंबर को हो रहा है और फाइनल मैच 9 नवंबर को खेला जाएगा. साल 1990 में पहली बार हांगकांग सिक्सेस का आयोजन हुआ था.
Cricket, But Supercharged! 🚀
Are you ready? 🤔 #SonySportsNetwork #HongKongSixes #HK6s pic.twitter.com/Wnr0fjkLVm---Advertisement---— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) November 6, 2025
IND vs PAK कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
हांगकांग सिक्सेस 2025 में भारत और पाकिस्तान को ग्रुप सी में रखा गया है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप सी में कुवैत को रखा गया है. भारतीय समयानुसार दोपहर को 1 बजकर 5 मिनट पर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला शुरू होगा. जो भी टीम ग्रुप में टॉप 2 स्थानों पर कब्जा करेंगी वो अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर लेंगी. टीम इंडिया का अगला ग्रुप स्टेज मुकाबला कुवैत के साथ 8 नवंबर को शाम 6 बजकर 40 मिनट पर होगा.
IND vs PAK कहां देख पाएंगे लाइव प्रसारण?
हांगकांग सिक्सेस 2025 का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. टीवी पर इस मैच को देखने के लिए सोनी स्पोर्ट्स के चैनल का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी होगा. इसी के साथ अगर आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और फैन कोड ऐप पर होगी. इसी के साथ क्रिकेट हॉन्ग कॉन्ग के यूट्यूब चैनल पर भी दर्शक मैच को लाइव देख पाएंगे.
दिनेश कार्तिक के हाथों में होगी टीम की कमान
पिछले साल हुए हांगकांग सिक्सेस में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था. तब टीम रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में खेलने उतरी थी. इस बार 7 खिलाड़ियों के स्क्वाड की कमान दिनेश कार्तिक के हाथों में होगी. टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ इस प्रकार है.
दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, भरत चिपली, शाहबाज नदीम और प्रियांक पांचाल