Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान को टीम इंडिया ने रौंदा, 2 रनों से जीत दर्ज कर निकाली ‘हेकड़ी’
Hong Kong Sixes IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में टीम इंडिया ने शानदार 2 रनों से जीत हासिल की है. बारिश से बाधित इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. टीम के लिए रॉबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा रन बनाए.
Hong Kong Sixes 2025: क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने को मिला. हांगकांग सिक्सेस में पाकिस्तान के हाथों पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा है. 6-6 ओवर के इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. बारिश से बाधित इस मुकाबले में टीम इंडिया को 2 रनों से जीत हासिल हुई है. भारतीय टीम ने 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 86 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए और इसके बाद बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा. डकवर्थ लुईस नियम के तहत टीम इंडिया को 2 रनों से जीत हासिल हुई.
View this post on Instagram---Advertisement---
टीम इंडिया को मिली पहली जीत
टीम इंडिया के लिए ये इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला था और टीम ने पाकिस्तानी को पटखनी देकर जीत के साथ आगाज किया है. दिनेश कार्तिक की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया एक वक्त हार की कगार पर थी लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी के दूसरे ओवर ने पासा पलट दिया. उन्होंने अपने ओवर में महज 7 रन खर्च किए. टीम इंडिया का अगला मुकाबला कुवैत के साथ होगा 8 नवंबर को होगा. इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया अगले राउंड में प्रवेश कर जाएगी.
पाकिस्तान के लिए ये टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला था. पहले मैच में टीम ने कुवैत को हराया था लेकिन अब दूसरे मैच में भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा.
रॉबिन उथप्पा ने खेली तूफानी पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा 11 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली. कप्तान दिनेश कार्तिक ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों में 17 रन जड़े. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज भरत चिपली ने 13 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली थी. रॉबिन उथप्पा को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.