Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान टीम ने कुवैत को फाइनल मुकाबले में हराकर हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया है. साल 2011 के बाद पाक टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में जीत हासिल कर पाई है. पाकिस्तान के खिलाड़ी इस खिताबी जीत के काफी खुश नजर आए. सब कुछ सही जा रहा था तभी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट की ट्रॉफी के साथ हार्दिक पांड्या की कॉपी कर ली. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस पाक खिलाड़ी को लगातार फजीहत मिल रही है.
हार्दिक पांड्या ने पहली बार साल 2024 में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ आइकोनिक पोज दिया था. इंटरनेशनल लेवल पर लोग आज तक उस पोज को कॉपी करते हैं. खुद हार्दिक पांड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीत के बाद भी अपने सेलिब्रेशन को दोहराया था.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…