IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी कमर्शियल क्रिकेट लीग आईपीएल एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है. 22 मार्च से 18 वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है. दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा. जियो हॉटस्टार ऐप पर भी फैंस लाइव मैच देख पाएंगे लेकिन इस बार फ्री में सेवाएं नहीं मिल रही हैं. लोगों को लाइव मैच देखने के लिए इस बार प्लान के तहत सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. इसी बीच जियो ने एक ऑफर की शुरुआत की है जिसके तहत जियो सिम के यूजर फ्री में आईपीएल का मजा ले पाएंगे. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में.
कैसे फ्री में देख पाएंगे आईपीएल?
क्रिकेट सीजन को देखते हुए जियो की तरफ से अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर निकाला है. इस ऑफर के तहत अगर आपके पास जियो की सिम है तो 299 या उससे ज्यादा कि रिचार्ज पर आपको 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री एक्सेस मिलेगा. जिन लोगों के पास जियो की सिम है वो लोग इस ऑफर के तहत फ्री में आईपीएल का मजा ले सकते हैं. अगर आफ नई सिम भी खरीदते हैं तो ये ऑफर आपके लिए लागू रहेगा.
JIO ANNOUNCES UNLIMITED OFFER
— Rohit Dubey (@rohitdubey) March 17, 2025
FOR THE UPCOMING CRICKET SEASON
– Exclusive offer for existing & new Jio SIM users
– 90-day FREE JioHotstar on TV / Mobile in 4K
– 50-day FREE JioFiber / AirFiber trial connection for home pic.twitter.com/4XdmREKw18
अगर आपको पास जियो की सिम नहीं है और आप 299 से कम का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको लाइव मैच देखने के लिए जियो हॉटस्टार ऐप का प्लान खरीदना होगा. फिलहाल सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो वो 149 रुपये का है और इसमें यूजर्स केवल फोन पर ही मैच देख पाएंगे.
टीवी पर कहां होगा लाइव प्रसारण
टीवी पर लाइव प्रसारण की बात करें तो इसके सभी राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. स्टार के चैनलों पर आईपीएल के सभी मैचों को लाइव दिखाया जाएगा. इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस बार टूर्नामेंट का रोमांच और भी ज्यादा होता दिखाई दे रहा है क्योंकि कई बड़े खिलाड़ियों की टीमों में बदलाव हुए हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: जानें कहां होगी आईपीएल 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग, किस चैनल पर देख पाएंगे मैच?