यूं ही नहीं कोई मैक्सवेल बन जाता है! बाउंड्री लाइन पर कैसे ले पाते हैं हैरतअंगेज कैच, सामने आया ‘सीक्रेट’
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक बेहतरीन फील्डर हैं और वो ये बात हर दूसरे मैच में साबित भी कर के दिखाते हैं. कैसे इतनी आसानी से वो ये कैच पकड़ पाते हैं इसका खुलासा हो गया है. आइए आपको भी बताते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का नाम पूरा क्रिकेट जगत जानता है. उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से अपनी पहचान बनाई है. ये ऑलराउंडर जिस भी टीम के लिए खेलता है एक मैच विनिंग खिलाड़ी साबित होता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में वो बल्ले और गेंद से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उन्होंने फील्डिंग में अपना जौहर दिखाया. बाउंड्री लाइन पर उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा जिसे देख पूरा क्रिकेट जगत उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. इतनी आसानी से मैक्सवेल कैसे ये मुश्किल कैच ले पाते हैं इसका खुलासा हो चुका है. आइए आपको भी बताते हैं.
GLENN MAXWELL, A FREAK IN TAKING CATCHES NEAR BOUNDARY ROPE. 🥶 pic.twitter.com/IpBhfIGmzV
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 11, 2025
बेहतरीन फील्डिंग के पीछे का राज
ग्लेन मैक्सवेल बाउंड्री लाइन पर मुश्किल दिखने वाले कैचों को बड़ी ही आसानी से लपक लेते हैं. इसके लिए वो कड़ी मेहनत भी करते हैं. बकायदा प्रैक्टिस के दौरान वो इस तरह के कैच पकड़ते हैं और इसे लगातार दोहराते हैं तब जाकर ही वो मैचों में इस तरह के कैच पकड़ पाते हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी उन्होंने रियान रिकल्टन को आउट करने के लिए एक ऐसा ही जबरदस्त कैच पकड़ा. बाउंड्री लाइन पर उन्होंने पहले कैच पकड़ा फिर बैलेंस बनाते हुए गेंद को हवा में उछाला और बाउंड्री की दूसरी तरफ चले गए. इसके बाद बैलेंस बनाते हुए वो वापस आए और कैच को पूरा किया.
बल्ले से फ्लॉप, गेंदबाजी में हिट रहे मैक्सवेल
इस मैच में वो साउथ अफ्रीका के साथ कुछ कमाल नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया. बल्ले से उन्होंने 5 गेंदों का सामना करते हुए केवल 1 रन ही बनाया. इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर फेंके और 29 खर्च करते हुए 1 विकेट हासिल किया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक वो 122 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. उन्होंने 112 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 29 की औसत से 2755 रन बनाए हैं. इसी के साथ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 47 विकेट झटके हैं.