Team India Test Record In SENA Country: भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले 5 सालों में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (SENA) में टेस्ट क्रिकेट में शानदार कड़ा संघर्ष किया है. इन चार देशों में भारत ने कुल 26 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 9 में जीत हासिल की है, जबकि 13 में हार झेलनी पड़ी है और 4 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए है. टीम इंडिया के इस आंकड़ों में जीत कम दिखती है, लेकिन भारतीय टीम ने विदेशों में अपनी पकड़ मजबूत बनाई है. भारत ने इस दौरान इंग्लैंड में दो बार टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ किया है, जो बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 2020-21 की टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. साउथ अफ्रीका में भारत ने दो टेस्ट सीरीज खेलीं, जिसमें एक सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही, जबकि दूसरी में साउथ अफ्रीका ने 2-1 से जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड में पिछले 5 सालों में भारत ने कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली, लेकिन 2019 में हुए दौरे में भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा भारत ने दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी खेले, जिसमें से दोनों में हार का सामना करना पड़ा.
WTC फाइनल में पहली हार साल 2021 में न्यूजीलैंड के हाथों मिली थी. उसके बाद साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा फाइनल गंवाना पड़ा. अगर ओवर ऑल प्रदर्शन की बात करें तो पांच सालों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 9 टेस्ट खेले, जिनमें 3 में जीत, 4 में हार और 2 ड्रॉ रहे. साउथ अफ्रीका में 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार मिली. इंग्लैंड में 10 टेस्ट मैचों में 4 जीत, 4 हार और 2 ड्रॉ रहे. डब्लूयटीसी में इंग्लैंड में भारत ने दो फाइनल खेले और उसे दोनों में हार मिली.