कैसे 1 साल के अंदर KL Rahul बन गए टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज? जानें क्या है कारण
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. पहले मैच में उन्होंने दोनों पारियों में दमदार बल्लेबाजी की है और दूसरी पारी में शतक जड़ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. बीते एक साल में ऐसा क्या हुआ है कि वो टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं. पढ़िए पूरी खबर

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. पहले ही मैच में टीम इंडिया को 4 शतकवीर मिल चुके हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद इस सीरीज में केएल राहुल के ऊपर हर किसी की नजरें बनी हुई थीं. बतौर सलामी बल्लेबाज राहुल ने पहले ही मैच की दोनों पारियों में खुद को साबित किया है. पहली पारी में उन्होंने 42 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 137 रन बनाए.
KL Rahul in last 11 innings Vs England in England in Tests:
149(224), 84(214), 26(38), 129(250), 5(30), 0(4), 8(54), 17(44), 46(101), 42(78), 133(247).
Innings – 11.
Runs – 639.
Average – 58.09
– INCRIDIBLE, KL IN ENGLAND. 🥶🫡 pic.twitter.com/soSt6IUuYx---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) June 24, 2025
इससे पहले तक टेस्ट टीम में उनका बल्लेबाजी क्रम तक तय नहीं हुआ करता था. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर देखें तो उनको पहले ओपनिंग करने का मौका दिया तो वहीं बाद में रोहित शर्मा के टीम से जुड़ने के बाद मिडिल ऑर्डर में खिलाया गया. जिसका सीधा असर उनके प्रदर्शन कर भी देखा गया. इंग्लैंड में पहुंचते ही वो एक बार फिर से रंग में नजर आ रहे हैं और अपनी पूरी क्षमता के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. आखिरी बीते एक साल में ऐसा क्या बदल गया जिसने राहुल के करियर को भी पूरी तरह से बदल कर रख दिया.
टीम में अब जगह हुई पक्की
इंग्लैंड के इस दौरे पर केएल राहुल टीम इंडिया में सबसे सीनियर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं. करियर के शुरुआती दौर में टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की नहीं थी और न ही उनका बल्लेबाजी क्रम तय था. हर मैच, हर सीरीज में उनको अलग अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता था. इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी दिखाई देता था. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए वो ओपनिंग से लेकर छठी पोजीशन तक बल्लेबाजी कर चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके आंकड़े उनकी क्षमता की हकीकत नहीं दिखाते हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक खेली 101 पारियों में 3257 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत महज 33.57 का रहा है.
पक्का हुआ ओपनिंग का स्लॉट
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में उनको इंग्लैंड दौरे पर ओपनिंग स्लॉट मिला है. इस पोजीशन पर उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और इस बात को इंग्लैंड दौरे पर भी साबित कर रहे हैं. इससे पहले चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाया था. 5 मैच खेलते हुए उन्होंने 140 रन बनाए थे.
KL RAHUL'S TEST HUNDREDS:
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 24, 2025
– 110(262) at SCG.
– 108(190) at Colombo.
– 158(303) at Kingston.
– 199(311) at Chennai.
– 149(224) at Oval.
– 129(250) at Lord's.
– 123(260) at Centurion.
– 101(137) at Centurion.
– 137(247) at Leeds.
8 Hundreds in Away & 1 at Home..!!!! 🥶 pic.twitter.com/JZfQSvnDTW
इंग्लैंड में शानदार रहा है प्रदर्शन
इंग्लैंड की पिचों पर बल्लेबाजी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं माना जाता है. स्विंग होती गेंद दुनिया के किसी भी बल्लेबाज का करियर खत्म कर सकती है. ऐसी जगह पर केएल राहुल ने बल्ले से खुद को साबित किया है. इंग्लैंड में टेस्ट मैचों की आखिरी 11 पारियों में राहुल ने 3 शतक लगाए हैं. इसी के साथ उनका औसत 58.09 का रहा है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 9 शतक जड़े हैं जिसमें से 8 भारत के बाहर आए हैं.
ये भी पढ़िए- Rohit Sharma टेस्ट की कप्तानी के लिए नहीं थे तैयार, पूर्व BCCI अध्यक्ष ने अब खोला बड़ा राज