Rohit Sharma-Virat Kohli In International Cricket: रोहित शर्मा और विराट कोहली कब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलेंगे? हर क्रिकेट फैंस आज इस सवाल का जवाब तलाश रहे हैं. बीसीसीआई के प्लान के मुताबिक रोहित शर्मा अब शायद ज्यादा वक्त तक इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को अपना आखिरी इंटरनेशनल दौरा मानने को कहा गया है. बोर्ड ने रोहित को साफ संकेत दिए हैं कि या तो सम्मानजनक विदाई ले लें या फिर टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा. अगर रोहित खुद रिटायरमेंट की घोषणा करते हैं तो उन्हें बतौर कप्तान फेयरवेल सीरीज दी जाएगी.
विराट कोहली को लेकर क्या है बीसीसीआई का प्लान?
वहीं दूसरी तरफ, विराट कोहली को लेकर टीम मैनेजमेंट की सोच अलग है. विराट फिलहाल कप्तान नहीं हैं और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. इसलिए उन्हें अभी टीम से बाहर करने की कोई योजना नहीं है. विराट को 2027 वर्ल्ड कप के रोडमैप का हिस्सा माना जा रहा है, जब तक वे रन बनाते रहेंगे, टीम में बने रहेंगे. कुल मिलाकर, रोहित शर्मा को लेकर फैसला लगभग तय माना जा रहा है, जबकि विराट कोहली को फिलहाल टीम में बनाए रखा जाएगा.