Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में क्रिकेट फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबलों का डबल डोज मिलने वाला है. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच पहली भिड़ंत 14 सितंबर को लीग स्टेज में होगी. दोनों टीमें ग्रुप ए में हैं, जिसमें यूएई और ओमान जैसी कमजोर टीमें भी शामिल हैं. ऐसे में भारत और पाकिस्तान दोनों के सुपर फोर में पहुंचने की संभावना लगभग पक्की है. इसके बाद सुपर फोर का दूसरा मुकाबला 21 सितंबर को होगा, जिसमें ग्रुप ए की टॉप दो टीमें ए वन और ए टू के रूप में भिड़ेंगी, मतबल फिर से भारत और पाकिस्तान की टक्कर तय मानी जा रही है. इतना ही नहीं, अगर दोनों टीमें सुपर फोर से फाइनल में पहुंचती हैं तो तीसरी बार 28 सितंबर को फाइनल में भी आमना-सामना हो सकता है. यानि एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच दो मैच 100 प्रतिशत कंफर्म हैं और तीसरा मुकाबला भी संभव है, जो फाइनल में हो सकता है.
---Advertisement---
Asia Cup 2025 में कितनी बार होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत? एक क्लिक में जानें
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की पाकिस्तान से भिड़ंत 14 सितंबर को होगी. देखें वीडियो..
---Advertisement---