Champions Trophy 2025 Winner Prize Money: टीम इंडिया ने आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 मार्च को खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारत ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए. भारत ने इस टारगेट को 49 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और तीसरी बार आईसीसी के इस इवेंट में चैंपियन बन गया.
भारत की शानदार जीत में रोहित शर्मा, केएल राहुल, वरुण चक्रवर्ती और अन्य खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम को पुरस्कार राशि के रूप में कितनी राशि मिली है, वहीं उपविजेता न्यूजीलैंड को कितनी राशि मिली. आइए जानते हैं पुरस्कार राशि के रूप में किस टीम को कितनी राशि मिली.
CHAMPIONS 🇮🇳🇮🇳#TeamIndia pic.twitter.com/5fjltfyBB6
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
विजेता टीम को कितनी पुरस्कार राशि मिली?
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पर पैसों की बरसात हुई. टीम इंडिया को आईसीसी से लगभग 20 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली.
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🇮🇳🏆 🏆 🏆
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
The Rohit Sharma-led #TeamIndia are ICC #ChampionsTrophy 2025 𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎 👏 👏
Take A Bow! 🙌 🙌#INDvNZ | #Final | @ImRo45 pic.twitter.com/ey2llSOYdG
कीवी टीम भी हुई मालामाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड भी खाली हाथ अपने घर नहीं लौटेगी. कीवी टीम को पुरस्कार राशि के रूप में लगभग 12 करोड़ रुपये मिले. साल 2017 में रनर-अप टीम को लगभग 7 करोड़ रुपये मिले थे.
Despite a heart-wrenching defeat, New Zealand skipper Mitchell Santner had high praise for his team 🫡#ChampionsTrophy #INDvNZhttps://t.co/IwU68E849H
— ICC (@ICC) March 9, 2025
अन्य 6 टीमें भी नहीं लौटी खाली हाथ
सेमीफाइनल में हारने वाली साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी खाली हाथ नहीं लौटी है. इन दोनों टीमों को प्राइज मनी के रूप में आईसीसी से लगभग 5 करोड़ रुपये मिले हैं. वहीं लीग स्टेज में बाहर होने वाली अफगानिस्तान और बांग्लादेश को लगभग 3-3 करोड़ रुपये, जबकि पाकिस्तान और इंग्लैंड को लगभग 1.20 करोड़ रुपये मिली.
ये भी पढ़ें:- Virat Kohli वनडे से लेंगे संन्यास? चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद खुद किया बड़ा खुलासा