IPL 2025: DC ने आसान किया MI का रास्ता, अब ऐसे नंबर 1 पर कर सकती है फिनिश, जानिए समीकरण
IPL 2025: दिल्ली ने पंजाब को हराकर पॉइंट्स टेबल के सारे समीकरण बदल कर रख दिए हैं. उनकी इस जीत से मुंबई के लिए भी नंबर 1 की पोजीशन पर कब्जा करना मुमकिन हो चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि कैसे बन रहे हैं समीकरण
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने अपना सीजन जीत के साथ खत्म किया है. आखिरी मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस सीजन प्लेऑफ की टीमें पहले ही तय हो चुकी हैं लेकिन टॉप 2 की रेस अभी भी बरकरार है. दिल्ली की जीत ने टॉप की लड़ाई को और भी ज्यादा पेचीदा बना दिया है. टॉप 4 में शामिल सभी टीमों के पास ये सीजन टॉप पर खत्म करने का मौका होगा. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि मुंबई इंडियंस को टॉप पर फिनिश करने के लिए क्या करना होगा. यहां जानें सारे समीकरण.
Sweat, drills & good vibes 👊
A solid day of training, thanks to Jaipuria Cricket Academy 😄💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #PBKSvMI pic.twitter.com/jpzPrM3qqq---Advertisement---— Mumbai Indians (@mipaltan) May 25, 2025
नंबर 1 पर होगा मुंबई इंडियंस का कब्जा!
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन की शुरुआत लगातार हार के साथ हुई थी लेकिन टीम ने शानदार तरीके सा वापसी कर के दिखाई है. टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब टॉप पर भी खत्म कर सकती है. इसके लिए मुंबई को सबसे पहले तो पंजाब के खिलाफ अपना अगला मैच जीतना होगा. इस जीत से टीम के 18 अंक हो जाएंगे और रन रेट पहले से ही सबसे ज्यादा है. इसके अलावा गुजरात और आरसीबी अपने आखिरी मुकाबले हार जाए तो मुंबई इस सीजन टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचेगी.
दांडी गुल gang assemble 😎🎯#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL pic.twitter.com/p8OcBajQwi
---Advertisement---— Mumbai Indians (@mipaltan) May 24, 2025
हार्दिक पांड्या का शानदार कमबैक
हार्दिक पांड्या को पिछले सीजन रोहित शर्मा को हटाकर मुंबई का कप्तान बनाया गया था. जिसकी वजह से उन्हें फैंस से काफी आलोचना का शिकार भी होना पड़ा था और टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था. इस सीजन उन्होंने दमदार वापसी की है और टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है. टीम में पहले की तरह ही एकजुटता नजर आ रही है जिसका असर प्रदर्शन पर भी साफ दिख रहा है.
टॉप 4 टीमों के क्या है हाल?
पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 टीमों पर नजर डाले तो गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ नंबर 1 पर है. दूसरे और तीसरे नंबर पर 17 अंकों के साथ पंजाब किंग्स और आरसीबी हैं. मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. इन सभी टीमों के अभी एक-एक मैच और बाकी हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: Shreyas Iyer की इंजरी पर बड़ा अपडेट, प्लेऑफ में फ्रेंचाइजी को मिल पाएगा उनका साथ?