Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी. इससे पहले टीम इंडिया की तैयारियों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. गौतम गंभीर के करीबी और घरेलू क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी हर्षित राणा ने खुलासा किया है कि भारत की मौजूदा टीम न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी पूरी तरह तैयार है. डीपीएल जैसे घरेलू टूर्नामेंट्स ने खिलाड़ियों को न सिर्फ प्लेटफॉर्म दिया है बल्कि हाई-प्रेशर मुकाबलों की तैयारी भी करवाई है. खिलाड़ी ने कहा कि टीम के पास अब एक मजबूत और स्थिर गेंदबाजी यूनिट है जिसमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी गेंदबाज शामिल हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डीपीएल जैसे मुकाबलों ने खिलाड़ियों को बेहतरीन मैच प्रैक्टिस दी है और अब टीम के पास परिस्थितियों से निपटने का अनुभव भी है. उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ियों के बीच आत्मविश्वास बढ़ा है. पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम इंडिया पूरे जोश में नजर आ रही है. अब देखना होगा कि एशिया कप में जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो किसका पलड़ा भारी रहता है.