IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है. पिछले साल नवंबर के महीने में हुए मेगा ऑक्शन में उनको फ्रेंचाइजी ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. आईपीएल इतिहास के वो दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी की है. साल 2024 में बीसीसीआई से एनुअल कॉन्ट्रैक्ट गंवा देने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मेहनत कर टीम इंडिया में वापसी का रास्ता तय किया है. अब आईपीएल में उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसे में क्या आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर वो टीम इंडिया की टेस्ट टीम में भी वापसी कर सकते हैं? दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इसको लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
आईपीएल से कैसे होगी टेस्ट में वापसी?
श्रेयस अय्यर को लेकर टेस्ट में वापसी को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने साफ किया कि आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर आप टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘ये कैसे हो सकता है कि अच्छा आईपीएल आपकी टेस्ट टीम में वापसी करा दे? अगर आपका आईपीएल का सीजन अच्छा जाता है तो आप टेस्ट में चीजों को बेहतर कैसे कर सकते हैं? अगर आप वनडे में अच्छा कर रहे हैं तो कोई आपके बारे में आर्टिकल लिखता है कि इस खिलाड़ी को टेस्ट में लिया जाना चाहिए। अगर आप टेस्ट में अच्छा कर रहे हैं तो लोग आपके T20 इंटरनेशनल में वापसी की बातें करने लगते हैं। क्या यह सब गलत नहीं है?’
Ricky Ponting 🎙️
— Pick-up Shot (@96ShreyasIyer) March 19, 2025
“I was desperate to work with Shreyas again.” pic.twitter.com/jM0tlUrfNr
अय्यर पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम ने रिटेन न करने का फैसला किया. जो कि काफी चौंकाने वाला फैसला था. मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उनको खरीदा और टीम की कमान सौंपी. इस बार उनके ऊपर टीम को खिताब जिताने का दबाव जरूर होगा लेकिन वो ऐसी स्थिति से निकलना अच्छे से जानते हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: LSG vs KKR का मैच हो सकता है रीशेडयूल, जानिए इसके पीछे की वजह