IND vs AUS: वनडे टीम इंडिया के उपकप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हो गए. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी को आउट करने के लिए उन्होंने पीछे की तरफ दौड़ते हुए एक कमाल का कैच पकड़ा. इससे टीम इंडिया को सफलता तो मिल गई लेकिन अय्यर को गंभीर चोट भी लगी. उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा और इसके बाद वो मैच के दौरान नजर नहीं आए. स्कैन में पता चला कि उनके रिब केज में गहरी चोट लगी है, जिसके चलते उनको इंटरनल ब्लीडिंग हुई है. उनकी हालत इतनी नाजुक हो गई थी कि उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं.
फिलहाल उनकी स्थिति को देखते हुए ये कह पाना काफी मुस्किल होगा कि वो कब तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर पाएंगे. बीसीसीआई की तरफ से भी उनकी चोट की जानकारी साझा की गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में ही उनको उपकप्तान बनाया गया था.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…