भारत सरकार के नए गेमिंग कानून के बाद ड्रीम11 पर अब पैसे वाले कॉन्टेस्ट खेलना बंद हो चुका है. हालांकि, ऐप बैन नहीं हुआ है और आप अब भी इसमें फ्री कॉन्टेस्ट खेल सकते हैं. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि Dream11 वॉलेट में पड़े पैसे को कैसे निकाला जाए? दरअसल, ऐप से पैसे निकालना संभव है लेकिन इसके लिए KYC (पैन कार्ड और आधार कार्ड) वेरीफिकेशन जरूरी है. यूजर को Dream11 ऐप में जाकर ‘Withdraw’ पर क्लिक करना होगा. उसके बाद KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. एक बार KYC सफल हो जाने के बाद बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालनी होती हैं. इसके बाद वॉलेट में मौजूद रकम सीधे यूज़र के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी.
ध्यान रखें, अब Dream11 में नया पैसा ऐड नहीं किया जा सकता, इसलिए कैश ऐड करने की कोशिश न करें. Dream11 ने साफ किया है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति आपके पैसे नहीं निकाल सकता, इसलिए किसी के झांसे में न आएं. अगर आपने अभी तक KYC नहीं की है, तो जल्द से जल्द पूरा करें और अपने पैसे सुरक्षित निकाल लें. अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो..
ये भी देखें:- Asia Cup 2025 में कितनी बार होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत? एक क्लिक में जानें