‘मैं उनके बराबर नहीं…’, वायरल तस्वीर पर करुण नायर ने दिया जवाब
Karun Nair on Rohit Sharma: हाल ही में करुण नायर और रोहित शर्मा की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों एक पोज में दिख रहे हैं. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस रोहित शर्मा से उनकी तुलना करनी शुरू कर दी. अब करुण नायर से इस पर अपनी राय दी है. पढ़ें पूरी खबर..
Karun Nair on Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेटर करुण नायर की हाल ही में एक तस्वीर वायरल हुई थी, इसमें वो और रोहित शर्मा एक ही पोज में बल्ले लेकर खड़े दिख रहे हैं. अब उन्होंने अपनी और रोहित शर्मा की वायरल तस्वीर को लेकर बात की है. इस तस्वीर में दोनों के स्टांस और चेहरे के हाव-भाव देखकर फैंस ने उनकी तुलना शुरू कर दी थी. लेकिन करुण नायर ने इसे सही नहीं बताया और साफ कहा कि रोहित शर्मा क्रिकेट के लीजेंड हैं और उनकी तुलना करना सही नहीं होगा.
नायर ने स्पोर्ट्स यारी से बातचीत करते हुए कहा, ‘आजकल सब लोग हर चीज पर नजर रखते हैं. तस्वीर देखकर अच्छा लगा, लेकिन मैं खुद की तुलना उनसे नहीं कर सकता क्योंकि वे महान खिलाड़ी हैं, जबकि मैं अभी अपने करियर की शुरुआत कर रहा हूं. इसलिए उनसे तुलना करना सही नहीं है.’
KARUN NAIR TALKING ABOUT ROHIT SHARMA & HIS COMPARISON WITH HIM. (Sports Yaari).
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 17, 2025
– He said "Rohit Sharma is a Legend of the Game. It's not right to compare with him".
pic.twitter.com/UDmhjETmqB
इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहे थे करुण नायर
करुण नायर हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ज्यादा सफल नहीं रहे थे. इस सीरीज में उन्होंने 8 पारियों में कुल 205 रन बनाए, जिसकी औसत केवल 25.62 रही. हालांकि उनकी बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी जरूर निकली, लेकिन वह लगातार बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे. उनके खराब प्रदर्शन के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उनकी आलोचना भी की थी.
करुण नायर का टेस्ट करियर
अब तक करुण नायर का टेस्ट करियर भी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 15 पारियों में कुल 579 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी सर्वोच्च पारी नाबाद 303 रन की है. यह एक खास उपलब्धि है, लेकिन नायर अभी भी अपने करियर को बेहतर बनाने की कोशिश में लगे हैं. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें करीब सात साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली थी लेकिन वो इस मौके को भुना नहीं पाए.