Champions Trophy 2025 Golden Bat: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इस बार कई मायनों में खास है। अब तक टूर्नामेंट में 10 शतक लग चुके हैं। खिलाड़ी खूब रन बटोर रहे हैं। टूर्नामेंट में टीमें बड़े-बड़े स्कोर बना रही हैं, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में बड़े-बड़े लक्ष्य भी हासिल हो रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के अलावा विदेशी बल्लेबाजों का भी जलवा देखने को मिल रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 गोल्डन बैट जीतने के लिए तीन खिलाड़ियों ने अपनी दावेदारी ठोकी है।
इन तीन खिलाड़ियों ने ठोकी दावेदारी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 गोल्डन बैट के लिए कुल तीन खिलाड़ियों ने अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। इन खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के इब्राहिम जारदान, टॉम लैथम और शुभमन गिल शामिल हैं। हालांकि अब तक खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेन डकेट के नाम सबसे ज्यादा रन हैं। वह 2 मैच में 204 रन बना चुके हैं। लेकिन इंग्लैंड सेमीफाइनल से बाहर हो गई है। इस वजह से डकेट के गोल्डन बैट जीतने की संभावना बेहद कम है।
गोल्डन बैट जीतने वाले बल्लेबाजों में पहला नाम अफगानिस्तान के खिलाड़ी इब्राहिम जादरान का आता है, जिन्होंने अब तक खेले गए 2 मैच में 196 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर रन बनाने के मामले में जो रूट हैं। उनके बल्ले से 2 मैच में 188 रन निकले हैं। लेकिन रूट के गोल्डन बैट जीतने की संभावना इंग्लैंड के बाहर होने से कम हो गई है।
वहीं न्यूजीलैंड के टॉम लैथम गोल्डन बैट जीतने के दूसरे दावेदार हैं। उन्होंने अब तक 2 मैच में 173 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने अब तक खेले गए 2 मैचों में 147 की शानदार औसत के साथ 147 रन बनाए हैं।
ये भारतीय खिलाड़ी जीत चुके हैं गोल्डन बैट
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 3 भारतीय खिलाड़ी गोल्डन बैट जीत चुके हैं। शिखर धवन बैक टू बैक दो बार ये खिताब अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने 2013 और 2017 में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर गोल्डन बैट जीता था। इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग ने साल 2002 में 271 रन बनाने के साथ गोल्डन बैट अपने नाम किया था। वहीं साल 2000 में सौरव गांगुली ने भी गोल्डन बैट जीता था। उन्होंने टूर्नामेंट में 348 रन बनाए थे।