Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. आईसीसी की तरफ से इस टूर्नामेंट के लिए 15 मैच अधिकारियों की लिस्ट जारी की गई है. इस बार ये टूर्नामेंट कराची, लाहौर, और रावलपिंडी के साथ-साथ यूएई के दुबई आयोजित किया जा रहा है. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा तो वहीं बाकी टीमें पाकिस्तान के मैदानों पर खेलेंगी. इसके लिए 12 अंपायरों के पैनल को चुना गया है जिसमें टीम इंडिया के एक दुश्मन का नाम भी शामिल है.
इन अंपायरों को मिली जगह
12 अंपायरों में से 6 अंपायर ऐसे हैं जो साल 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. इन अंपायरों के नाम रिचर्ड केटलबोरो, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, रिचर्ड इलिंगवर्थ, पॉल रीफेल, और रॉड टकर हैं. इस लिस्ट में एक अंपायर ऐसा भी है जिसकी अंपायरिंग में अक्सर टीम इंडिया बड़े मुकाबलों में हार जाती है. टीम इंडिया के लिए इन्हें अनलकी माना जाता है. इस बात का ताजा उदाहरण साल 2023 में हुआ विश्व कप ही है, जिसके फाइनल मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इसी के चलते फैंस इनको टीम इंडिया का दुश्मन बताते हैं.
A world-class officiating team featuring 12 umpires and 3 match referees is set for the 2025 #ChampionsTrophy 🏏
— ICC (@ICC) February 5, 2025
Details 👇 https://t.co/z3tQ8vVQiS
2023 विश्व कप वाले अंपायरों को मिली जगह
आईसीसी की तरफ से 6 अंपायर ऐसे भी चुने गए हैं जो साल 2023 में हुए विश्व कप में अंपायरिंग कर चुके हैं. इनमें माइकल गोफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, अहसन रजा, शर्फुदौला इब्न शाहिद, एलेक्ज़ व्हार्फ और जोएल विल्सन शामिल हैं. विश्व कप 2023 में मिल अपने अनुभव का इस्तेमाल ये सभी अंपायर चैंपियंस ट्रॉफी में करते हुए देखेंगे.
3 मैच रेफरी बनाए गए
अंपायर के अलावा इस टूर्नामेंट के लिए 3 मैच रेफरी नियुक्त किए गए हैं. इस पैनल में डेविड बून, रंजन मदुगल्ले और एंड्रयू पायक्रॉफ्ट को शामिल किया गया है. रंजन मदुगल्ले साल 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी मैच का हिस्सा रह चुके हैं. एंड्रयू पायक्रॉफ्ट आखिरी बार हुई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का हिस्सा थे, जिसमें पाकिस्तान ने टूर्नामेंट जीता था.
अधिकारियों का बयान
आईसीसी की तरफ से सीनियर मैनेजर (अंपायर और रेफरी) शॉन ईज़ी ने इस लिस्ट को जारी करने के बाद कहा, “हम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए इन अनुभवी अधिकारियों को नियुक्त करके खुश हैं। इन सभी का अनुभव टूर्नामेंट को सही ढंग से चलाने में काफी मदद करेगा। हमें पूरा विश्वास है कि ये सभी अधिकारी पाकिस्तान और यूएई में शानदार काम करेंगे।”
मैच अधिकारियों की पूरी सूची
अंपायर: कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफेनी, माइकल गोफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, अहसन रजा, पॉल रीफेल, शर्फुदौला इब्न शाहिद, रॉडनी टकर, एलेक्ज़ व्हार्फ, जोएल विल्सन
मैच रिफरी: डेविड बून, रंजन मदुगल्ले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट
ये भी पढ़िए- Champion Trophy 2025 से पहले Virat Kohli के Abs और Biceps देख दुनिया हैरान!