Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की ये लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीत है. टूर्नामेंट खत्म होने के एक दिन बाद आईसीसी की तरफ से टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ियों की एक टीम तैयार की है. 12 खिलाडियों की इस टीम में 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है लेकिन इसमें कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं है. मिचेल सैंटनर को इस टीम का कप्तान बनाया गया है.
रोहित को नहीं मिली आईसीसी टीम में जगह
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को वनडे फॉर्मेट का बेहतरीन कप्तान माना जाता है. इसके बावजूद भी वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाए गए हैं. सलामी बल्लेबाजों के तौर पर आईसीसी ने इस टीम में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को शामिल किया गया है. इस टूर्नामेंट में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.
ICC TEAM OF THE TOURNAMENT:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 10, 2025
Rachin, Ibrahim, Kohli, Iyer, KL Rahul (WK), Phillips, Omarzai, Santner (C), Shami, Henry and Chakravarthy. pic.twitter.com/kzdexUBkxa
6 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
आईसीसी की तरफ से बनाई गई इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर केएल राहुल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली है. अक्षर पटेल को 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
अफगानिस्तान के 2 खिलाड़ी टीम में शामिल
इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. इसी के चलते टीम के 2 खिलाड़ियों को आईसीसी टीम में भी जगह मिली है. इब्राहिम जादरान और अमतुल्लाह उमरज़ई इस टीम में शामिल किए गए हैं. फाइनलिस्ट टीम न्यूजीलैंड की तरफ से इस टीम में रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर को शामिल किया गया है.
12 खिलाड़ियों की आईसीसी टीम
रचिन रविंद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अमतुल्लाह उमरज़ई, मिचेल सैंटनर, मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती और ऑलराउंडर अक्षर पटेल
ये भी पढ़िए- IPL 2025: आईपीएल में इस खिलाड़ी पर लगेगा 2 साल का बैन? इस हरकत की वजह से हो सकता है सख्ती का शिकार