---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC Annual Ranking Update: आईसीसी की एनुअल रैंकिंग में Team India को झटका, जानिए कौन है नंबर 1

ICC Annual Ranking Update: आईसीसी ने तीनों फॉर्मेट की नई एनुअल रैंकिंग जारी की है. भारत और साउथ अफ्रीका को टेस्ट में 1-1 स्थान का नुकसान हुआ है.

ICC Annual Ranking Update
ICC Annual Ranking Update

ICC Annual Ranking Update: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. इस सीजन का फाइनल 25 मई को होना है. इसके ठीक बाद उसे इंग्लैंड दौरे पर जाना है. जहां कुल 5 टेस्ट होंगे. इस दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. 5 मई को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एनुअल टीम रैंकिंग जारी की है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टेस्ट की नंबर 1 टीम बन गई है. टीम इंडिया को 1 स्थान का नुकसान हुआ है. भारत तीसरे से एक स्थान नीचे यानी चौथे नंबर पर खिसक गई है.

हालांकि भारतीय टीम ने टी20 और वनडे फॉर्मेट में नंबर 1 पर जलवा बरकरार रखा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम तीनों फॉर्मेट में टॉप 3 में बनी हुई है. नई एनुअल टेस्ट रैंकिंग में भारत और साउथ अफ्रीका को नुकसान हुआ है. साउथ अफ्रीका दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गई है.

---Advertisement---

भारत को क्यों हुआ नुकसान?

दरअसल, टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट में लगातार दो सीरीज हारने से यह नुकसान हुआ है. भारत को पहले न्यूजीलैंड ने हराया था फिर उसे ऑस्ट्रेलिया में सीरीज गंवानी पड़ी. इसी वजह से रोहित सेना आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 3 से बाहर हो गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया तीनों फॉर्मेट में टॉप 3 में बनी हुई है. यह कंगारू टीम के लिए एक बड़ी बात है.

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर बरकरार

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर बरकरार है. इस टीम ने भारत को 3-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराया था, फिर श्रीलंका को उसी के घर में 2-0 से मात दी थी. ये टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंच गई है. इसलिए वो नंबर 1 पर स्थान बरकरार रखने में सफल रही.

टेस्ट की टॉप 5 टीमें

ICC Test Rankings कंगारू टीम यानी ऑस्ट्रेलिया इस वक्त 126 पॉइंट्स के साथ नंबर 1 पर है. दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के खाते में 113 पॉइंट्स है. तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है, जिसके खाते में 111 अंक हैं. टीम इंडिया के पास 105 अंक हैं, जो चौथे स्थान पर है. न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में 95 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है.

वनडे रैंकिंग में टॉप 5 टीमें

ICC ODI Rankings में टीम इंडिया नंबर एक पर है. उसेक पास 124 रेटिंग पॉइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जिसके खाते में 109 अंक हैं. तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने अभी तक 109 अंक हासिल कर रखे हैं. चौथे पर श्रीलंका की टीम है, जिसके पास 104 अंक हैं. पांचवे पर पाकिस्तान का नाम है, जिसके पास 104 रेटिंग पॉइंट्स हैं.

टी20 रैंकिंग की टॉप 5 टीमें

आईसीस की सालाना टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर एक पर है. भारतीय टीम के पास 271 अंक हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के पास 262 अंक हैं. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसने 254 पॉइंट्स हासिल कर रखे हैं. चौथे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड के खाते में 249 रेटिंग पॉइंट्स हैं. 5वें नंबर पर मौजूद वेस्टइंडीज है, जिसके पास 246 पॉइंट्स हैं.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: हिंदू क्रिकेटर बना बांग्लादेश टीम का कप्तान, सामने खड़ी है ये बड़ी चुनौती

KL Rahul ध्वस्त करेंगे किंग कोहली का खास कीर्तिमान, ‘बुलेट ट्रेन’ की रफ्तार से चकनाचूर होगा ये महारिकॉर्ड?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.