---Advertisement---

 
क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट क्रिकेट के बादशाह, 6 साल बाद भारत लौटा ICC का बड़ा सम्मान!

ICC Awards: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मेंस टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Jasprit Bumrah

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2025 की शुरुआत में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने उन्हें साल 2024 का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना है. जसप्रीत बुमराह ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस साल कुल 13 टेस्ट मैच खेले और 14.92 के बेहतरीन औसत से 71 विकेट हासिल किए.

बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए और इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे.

---Advertisement---

2024 में बुमराह का दमदार प्रदर्शन

आईसीसी ने बुमराह को उनकी घरेलू और विदेशी मैदानों पर जबरदस्त प्रदर्शन के लिए यह अवॉर्ड दिया. इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बुमराह ने जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा, उन्होंने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी जमीन पर भी शानदार गेंदबाजी की. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत बॉर्डर-गावस्कर सीरीज नहीं जीत सका, लेकिन बुमराह ने 5 मैचों की इस सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट अपने नाम किए.

---Advertisement---

छठे भारतीय बने जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह यह अवॉर्ड जीतने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले राहुल द्रविड़ (2004), गौतम गंभीर (2009), वीरेंद्र सहवाग (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2018) यह खास सम्मान हासिल कर चुके हैं.

भारत ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी

बुमराह के इस सम्मान के साथ, भारत ने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है. अब दोनों देशों के खिलाड़ियों ने 6-6 बार यह अवॉर्ड जीता है. दिलचस्प बात यह है कि कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (2015 और 2017) एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह खिताब दो बार जीता है. अब 6 साल बाद यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड भारत में लौटा है. आखिरी बार विराट कोहली ने 2018 में यह खिताब जीता था. अब जसप्रीत बुमराह ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया है.

जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल करियर

जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अब तक 45 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 205 विकेट दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने 89 वनडे में 149 विकेट और 70 टी20आई में 89 विकेट चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें:- ICC Awards में भारतीयों का दबदबा, अर्शदीप सिंह के बाद स्मृति मंधाना को भी मिला बड़ा पुरस्कार

ये भी पढ़ें:- Virat Kohli ही नहीं, टीम इंडिया का ये स्टार भी खेलेगा रणजी मैच, जानिए कब होगा मुकाबला?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.