---Advertisement---

 
क्रिकेट

5000+ रन और 350 से भी ज्यादा विकेट… ICC ने इस श्रीलंकाई क्रिकेटर पर लगाया 5 साल का बैन, जानें क्या है वजह?

Saliya Saman Ban: आईसीसी ने श्रीलंका के पूर्व घरेलू क्रिकेटर सालिया समन पर 5 साल का बैन लगा दिया है. आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ट्रिब्यूनल ने उन्हें एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है.

Saliya Saman
Saliya Saman

ICC banned Saliya Saman: श्रीलंका के पूर्व घरेलू क्रिकेटर सालिया समन पर 5 साल का बैन लगा दिया गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मैच फिक्सिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए समन को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बैन कर दिया है. आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ट्रिब्यूनल ने उन्हें एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की एंटी-करप्शन कोड तोड़ने का दोषी पाया है. 39 साल के समन ने भले ही श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल मैच न खेला हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 5000 से ज्यादा रन और 350 प्लस विकेट हैं. आइए जानते हैं क्या पूरा मामला?

ICC ने क्यों लगाया बैन?

दरअसल, सालिया समन उन 8 लोगों में शामिल थे, जिन पर सितंबर 2023 में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे. उन पर 2021 अबू धाबी टी10 क्रिकेट लीग के मैचों को फिक्स करने और किसी खिलाड़ी को इनाम का लालच देकर करप्शन में शामिल करने के आरोप लगे थे, जो अब साबित हो गए हैं. इसके बाद ICC के एंटी-करप्शन न्यायाधिकरण ने समन पर 5 साल बैन लगाने का फैसला किया है. ये बैन 13 सितंबर 2023 से लागू माना जाएगा, जब उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित किया गया था. इस दौरान वह पहले ही 2 साल का बैन काट चुके हैं.

---Advertisement---

सलिया समन का क्रिकेट करियर

सालिया समन को श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका करियर अच्छा रहा है. वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और वो श्रीलंका के लिए अंडर 17 और 19 क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने 101 फर्स्ट क्लास मैचों में 3662 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा फर्स्ट क्लास में समन ने 231 विकेट भी चटकाए हैं. उन्होंने 10 बार 4 विकेट, 7 बार 5 विकेट, 1 बार 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.

वहीं,, लिस्ट ए में खेले 77 मैचों में उन्होंने 898 रन और 84 विकेट लिए हैं. जबकि 47 टी20 मुकाबले में उनके नाम 673 रन और 58 विकेट हैं. उन्होंने आखिरी बार साल 2021 में कोई क्रिकेट मैच खेला था. बता दें कि, समन लंका क्रिकेट क्लब, रंगमा क्रिकेट क्लब, गाल क्रिकेट क्लब समेत कुछ अन्य टीमों के लिए भी खेल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Asia Cup के टॉप 5 शतकवीर, जिन्होंने ठोकी सबसे ज्यादा सेंचुरी, कौन है नंबर 1?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.