---Advertisement---

 
क्रिकेट

ICC Rule Change: टेस्ट, ODI और T20 तीनों फॉर्मेट में आईसीसी का बड़ा बदलाव, गेंदबाजों को मिलेगा फायदा

ICC Rule Change: ICC ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट की प्लेइंग कंडीशन में बदलाव किए हैं. वनडे में अब दो नई गेंदें 34 ओवर तक ही इस्तेमाल होंगी और फिर एक को चुना जाएगा. साथ ही कन्कशन सब्सीट्यूट के लिए टॉस से पहले 5 खिलाड़ियों के नाम देने होंगे. ये नियम जून-जुलाई 2025 से लागू होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

ICC New Rule

ICC Rule Change: आईसीसी ने पुरुष क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल) की प्लेइंग कंडीशंस में अहम बदलावों की घोषणा की है. ये बदलाव 2025 की गर्मियों से क्रमशः लागू होंगे. खासकर वनडे क्रिकेट में नई गेंदों के इस्तेमाल का नियम बदलने से गेंदबाजों को राहत मिलने की उम्मीद है. साथ ही कन्कशन सब्सीट्यूट को लेकर भी बड़ी सख्ती लाई गई है.

अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग तारीखें

आईसीसी ने यह भी साफ कर दिया है कि ये नए नियम कब से लागू होंगे. टेस्ट क्रिकेट में ये नियम 17 जून से, वनडे क्रिकेट में 2 जुलाई से और टी20 फॉर्मेट में 10 जुलाई से लागू होंगे. इन तारीखों के बाद से तीनों फॉर्मेट में यह बदलाव आधिकारिक तौर पर प्रभाव में आ जाएंगे.

अब बदलेगा वनडे में नई गेंद का नियम

अब तक वनडे मैचों में दोनों सिरों से दो नई गेंदों का इस्तेमाल होता था, जो 25-25 ओवर तक प्रयोग में लाई जाती थीं. लेकिन नए नियम के तहत अब यह अवधि बढ़ाकर 34 ओवर कर दी गई है. यानी अब दोनों नई गेंदें 34वें ओवर तक इस्तेमाल की जाएंगी. इसके बाद यानी 35 से 50 ओवर के बीच गेंदबाजी के लिए दोनों टीमों को उन दो गेंदों में से किसी एक को चुनना होगा. अगर मैच छोटा होकर 25 ओवर का हो जाता है, तो फिर केवल एक ही गेंद से पूरा खेल खेला जाएगा.

---Advertisement---

इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा गेंदबाजों को मिलेगा क्योंकि नई गेंद से रिवर्स स्विंग कराना पहले के नियमों में मुश्किल होता था. यही वजह थी कि वनडे में स्कोर तेजी से 350-400 तक पहुंचते दिखाई दे रहे थे. अब नई प्रणाली से गेंदबाजों को आखिरी ओवरों में भी मदद मिल सकेगी.

कन्कशन सब्सीट्यूट के नियम में सख्ती

आईसीसी ने कन्कशन सब्सीट्यूट के नियमों को भी पारदर्शी बनाने की दिशा में कदम उठाया है। अब कप्तानों को टॉस से पहले ही पांच संभावित कन्कशन सब्सीट्यूट खिलाड़ियों के नाम बताने होंगे। इन पांच खिलाड़ियों में एक बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर, एक स्पिनर, एक तेज गेंदबाज और एक विकेटकीपर को शामिल करना अनिवार्य होगा। पहले इस नियम के तहत मैच के दौरान कोई भी खिलाड़ी सब्सीट्यूट के तौर पर आ सकता था।

ये भी पढ़ें:- IND vs IND A Day 2: इंग्लैंड में सरफराज खान का धमाका, शतक से मचाई धूम

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.