क्रिकेट पिछले कुछ समय में बहुत ज्यादा बदल गया है. अब ज्यादातर नियम बल्लेबाजों के लिए ही मददगार होते हैं. ऐसे में रनों की बारिश भी देखने को मिलती है. अब आईसीसी ने इसको लेकर बड़ा बदलाव करने का प्लान बनाया है. आईसीसी कमेटी के इस सुझाव को अगर बोर्ड मानता है, तो इससे गेंदबाजों के लिए बड़ी मदद हो सकती है. जिससे दोबारा वनडे क्रिकेट में रिवर्स स्विंग जैसी कला भी वापस आ सकती है.
🚨 A BIG CHANGE IS COMING IN ODIs 🚨
– Recommendation from the ICC committee is that teams can start with 2 new balls but after 25 over mark, only one ball can be used, the bowling side can choose which ball they want to use to have the prospect of Reverse Swing. [Cricbuzz] pic.twitter.com/uHL9S5wJpE---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2025
आईसीसी वनडे क्रिकेट में करेगी बड़ा बदलाव
कुछ साल पहले आईसीसी ने वनडे क्रिकेट में 2 नई गेंद के साथ पारी की शुरुआत करने का नियम बनाया था. जिसके बाद से ही रिवर्स स्विंग की कला वनडे फॉर्मेट में खत्म हो गई. अब आईसीसी कमेटी का सुझाव आया है कि बोर्ड पहले 25 ओवर तक 2 नई गेंद के साथ ही मैच खिलाए. लेकिन उसके बाद गेंदबाजी टीम दोनों गेंद में से किसी एक के साथ बाकी के 25 ओवर गेंदबाजी करेगी. इस नियम के लागू होने पर दोबारा गेंदबाज रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नियम के वापस आने पर डेथ ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
View this post on Instagram---Advertisement---
ये भी पढ़ें: IPL 2025: यशस्वी जायसवाल को पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी चेतावनी, कहा- ‘सुधर जाओ, नहीं तो…’
2 और बड़े बदलावों का आया है सुझाव
इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में ओवर रेट का ध्यान रखने के लिए भी अब नया नियम आ सकता है. जिससे तय समय में ही पूरे 90 ओवर दिन के फेंके जा सके. इसके अलावा बोर्ड मेंस अंडर-19 विश्व कप को भी अब टी20 फॉर्मेट में आयोजित करने के बारे में सोचा जा सकता है. जिससे इस टूर्नामेंट का क्रेज भी पहले से ज्यादा बढ़ाया जा सके. क्रिकेट के फील्ड में इन बदलावों से मुकाबले और भी ज्यादा रोमांचक होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: LSG vs GT: ऋषभ पंत और शुभमन गिल अपनी-अपनी प्लेइंग 11 में करेंगे बड़ा बदलाव, इंपैक्ट प्लेयर पर होगी नजर