---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: इस मामले में भारत से आगे है पाकिस्तान, फैंस को चौंका देगा ये आंकड़ा

Champions Trophy 2025: जिस पल का सभी को इंतजार है, वो घड़ी आने वाली है. कुछ दिनों बाद क्रिकेट मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच होने वाला है. इस मैच से पहले एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जो टीम इंडिया के फैंस को चौंका रहा है.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. सभी की नजर भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर है, जो 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है. जब-जब यह दोनों टीमें आमने-सामने हुई हैं तो रोमांच एक अलग स्तर का रहा है. इस बार भी यही उम्मीद की जा रही है. इस मुकाबले से पहले एक ऐसा आंकड़ा सामने आया है, जिसे देखकर भारतीय फैंस चौंक रहे हैं.

इतिहास के पन्ने पलटें तो टीम इंडिया हमेशा से ही टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारी पड़ी है. हालांकि ICC के इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. आखिरी बार ये टूर्नामेंट 2017 में हुआ था, जिसके फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था. आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है?

---Advertisement---

चैंपियंस ट्रॉफी में कितने बार भिड़े हैं भारत-पाकिस्तान?

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई थी. तब से लेकर अब तक भारत और पाकिस्तान की टीमें 5 बार इस टूर्नामेंट में आमने-सामने हुई हैं. इनमें से 3 दफा पाकिस्तान जबकि 2 बार भारत ने मैच जीता है.  साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक ने आपस में 2 मुकाबले खेले थे, ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी, जबकि फाइनल में उसने भारत को हराया था.

---Advertisement---

वनडे में भी टीम इंडिया पर भारी है पाकिस्तान टीम

चैंपियंस ट्रॉफी इस बार वनडे फॉर्मेट में होनी है, यानी 50-50 ओवर के मैच होंगे. वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 135 हुए हैं, जिनमें से भारत ने 57  जबकि पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं. 5 मैचों की रिजल्ट नहीं निकला.

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: खिताब के बदले ‘रोहित सेना’ को बीसीसीआई ने गिफ्ट की खास रिंग, कीमत चौंका देगी

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.